करीना कपूर खान अपनी मच अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा और दूसरे प्रोजेक्ट्स की शूटिंग पूरी करने के बाद वेकेशन पर निकल पड़ी हैं. करीना कपूर इस समय लंदन में अपना बेस्ट टाइम एन्जॉय कर रही हैं और फैंस संग भी स्पेशल मोमेंट्स शेयर करके उन्हें ट्रीट दे रही हैं.
करीना ने एन्जॉय की फेवरेट कॉफी
करीना लंदन जाएं और खाने-पीने की चीजों का मजा ना लें, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. तो बस फूड लवर बेबो ने भी लंदन में अपनी फेवरेट कॉफी को खूब एन्जॉय किया, जिसकी झलक उन्होंने फैंस संग भी शेयर की है. यकीन मानिय करीना को कॉफी पीता देखकर आपका मन भी गरमा-गरम कॉपी या चाय की चुसकी लेने का करने लगेगा. क्यों सही कहा ना हमनें?
शूटिंग में बिजी आलिया, फिर किसके लिए घुटनों पर बैठे रणबीर कपूर? रोमांस के हो रहे चर्चे
कॉफी लवर हैं करीना
करीना अपने लेटेस्ट पोस्ट में एक ओपन कैफे में बैठकर कॉफी एन्जॉय कर रही हैं. आप करीना के एक्सप्रेशंस से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि कॉफी पीने में उन्हें कितना मजा आ रहा है. एक्ट्रेस ने अपने फोटो के साथ कैप्शन लिखा- इसके लिए दो साल तक इंतजार किया. #Sipping my coffee ❤️ Coffee Lover ❤️.
करीना की पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक्ट्रेस की फोटो पर 3 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. एक्ट्रेस की फोटो देखकर कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स उनसे पूछ रहे हैं- क्या आप लंदन में हैं? वहीं, सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने करीना की फोटो के कमेंट कर लिखा- वे आ गई है. रिया के कमेंट से साफ है कि करीना इस समय लंदन में हैं.
करीना की पोस्ट देखकर यही कहेंगे बढ़िया है बेबो वेकेशन पर खूब मजे लीजिए!