scorecardresearch
 

दार्जिलिंग की ठंड में फ्रंच फ्राइज का मजा ले रहीं Kareena Kapoor Khan, वीडियो वायरल

करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ्रेंच फ्राइज खाते हुए वीडियो शेयर किया है. वीडियो में करीना, विजय वर्मा और उनके मेकअप आर्टिस्ट ठंड में जैकेट और कोट पहने बैठे हैं. सभी के सामने एक कुर्सी पर फ्रेंच फ्राइज रखी हुई हैं. ऐसे में एक एक कर सभी फ्राइज खा रहे हैं और मजे कर रहे हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करीना कर रहीं एन्जॉय
  • सेट्स पर खाई फ्राइज
  • वायरल हुआ करीना का वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों दार्जिलिंग में अपनी नई फिल्म शूट कर रही हैं. बिजी होने के बावजूद करीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ऐसे में अब उन्होंने दार्जिलिंग की ठंड में फ्रेंच फ्राइज एन्जॉय करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. करीना अपने को-स्टार विजय वर्मा और मेकअप आर्टिस्ट संग खूब समय बिता रही हैं. ऐसे में सभी ठंड में खाने का मजा ले रहे हैं.

Advertisement

करीना कर रहीं एन्जॉय

करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ्रेंच फ्राइज खाते हुए वीडियो शेयर किया है. वीडियो में करीना, विजय वर्मा और उनके मेकअप आर्टिस्ट ठंड में जैकेट और कोट पहने बैठे हैं. सभी के सामने एक कुर्सी पर फ्रेंच फ्राइज रखी हुई हैं. ऐसे में एक एक कर सभी फ्राइज खा रहे हैं और मजे कर रहे हैं. वीडियो को करीना ने कैप्शन दिया, 'जब कड़ाके की ठंड हो...आप जानते हैं कि क्या करना है...फ्रेंच फ्राइज खाओ, ओह उस पर चाट मसाला और लाल मिर्च डाल दो.' 

करीना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो पर ढेरों फैंस कमेंट कर रहे हैं. कोई उनसे उनका फेवरेट स्नैक पूछ रहा है. तो कोई उन्हें सुंदर बता रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'बेबो चाय मिसिंग है.' दूसरे ने लिखा, 'स्नैक टाइम. अब मुझे भूख लग रही है.' कई फैंस करीना को दार्जिलिंग घूमने की सलाह भी दे रहे हैं.

Advertisement

Cannes 2022 की आलीशान पार्टी में पहुंचे Deepika Padukone-Ranveer Singh, ब्रिटिश एक्ट्रेस संग की मस्ती

मां के बारे में बात करते हुए रोए Krushna Abhishek, बोले- मैंने कभी उन्हें नहीं देखा

इन फिल्मों में दिखेंगी करीना

करीना कपूर खान इन दिनों फिल्म Devotion of Suspect X में काम कर रही हैं. इस फिल्म के जरिए वह अपना डिजिटल डेब्यू करने वाली है. नेटफ्लिक्स की इस फिल्म को डायरेक्टर सुजॉय घोष बना रहे हैं. इससे पहले करीना ने सुजॉय के साथ वॉक करते हुए एक फोटो शेयर किया था. साथ ही उन्हें और विजय वर्मा को सेट्स पर चिल करते देखा गया था. करीना, बॉलीवुड फिल्म लाल सिंह चड्ढा में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ सुपरस्टार आमिर खान होंगे. लाल सिंह चड्ढा, 30 सितम्बर 2022 को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement