बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान की जोड़ी को ऑन स्क्रीन दर्शकों ने खूब पसंद किया है. ये जोड़ी ऑफ स्क्रीन पर जितनी पॉपुलर है उतनी ही चर्चा में तब रही जब स्क्रीन पर साथ नजर आई. हालांकि एक फिल्म ऐसी भी रही है जिसे करीना कपूर खान ने सैफ के साथ करने से मना कर दिया था. और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही.
इस फिल्म का नाम था रेस. अब्बास मस्तान के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी और इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज हुआ था. हालांकि करीना ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि पहले उन्हें ये फिल्म ऑफर की गई थी जिसे करने से उन्होंने इनकार कर दिया.
चल रहा था करीना के करियर का बुरा दौर
एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें अपनी नाकमयाबियों को स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने अपने करियर के उस दौर को याद किया जब उनकी फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप जा रही थीं, और उन्हें हैरत हो रही थी कि ऐसा क्यों हो रहा है. इसके बाद करीना के करियर में तकरीबन एक साल ऐसा रहा जब उन्होंने कोई फिल्में नहीं कीं.
एक्ट्रेस ने बताया कि उस वक्त उन्होंने रेस जैसी फिल्में भी रिजेक्ट कर दी थीं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो करीना कपूर खान जल्द ही अपने दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं. करीना प्रेग्नेंट हैं ये खबर खुद सैफ अली खान ने मीडिया के सामने आकर उजागर की थी.