scorecardresearch
 

Kareena Kapoor Birthday: साइज जीरो से ब्लॉन्ड हेयर्स तक, जब करीना कपूर ने बदला बॉलीवुड का ट्रेंड

करीना कपूर खान बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेज में से हैं जो कुछ नया ट्राय करने से हिचकती नहीं हैं. करीना कुछ भी करें वो एक ट्रेंड बन जाता है. करीना ने कभी अपने बालों को ब्लॉन्ड कराया तो कभी अपने फिगर को साइज जीरो में बदला. करीना के इन ट्रेंड को कई लोगों ने दिल खोल कर अपनाया और फॉलो किया.

Advertisement
X
करीना कपूर
करीना कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान रखती हैं. शोबिज की दुनिया में करीना का एक अलग ही रुआब है. वो भले ही हर साल फिल्में ना करें, लेकिन फिर इंडस्ट्री में करीना का जलवा कायम रहता है. ए-लिस्ट की दौड़ से दूर करीना अपने बेंचमार्क खुद तय करती हैं. ऐसा कई बार हुआ जब करीना ने कुछ नया अपनाया और उसके बाद बाकी एक्ट्रेसेज ने उसे फॉलो किया. साइज जीरो फिगर से लेकर ब्लॉन्ड बालों तक, करीना ने बॉलीवुड में इस तरह के कई ट्रेंड सेट किए हैं. 

Advertisement

साइज जीरो फिगर 
करीना ने जब साइज जीरो फिगर को अपनाया था, तब शायद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि फैंस के बीच इसका किस कदर क्रेज बन जाएगा. करीना ने फिल्म टशन के लिए अपने फिगर में बदलाव किया था. एक्ट्रेस ने बिकिनी सीन भी दिया था. ये करीना की सैफ अली खान के साथ पहली फिल्म थी. हालांकि इस बात के लिए करीना की काफी किरकिरी भी हुई थी. खबरें हैं कि करीना कई बार सेट पर शूटिंग करते हुए बेहोश भी हो जाती थीं. रियल लाइफ में उनके इस स्टेप ने एक नई बहस को छेड़ दिया था. 

करीना का ब्लॉन्ड हाइलाइट लुक
ये तो मानना पड़ेगा कि करीना कुछ भी नया ट्राय करने से हिचकती नही हैं. तभी तो जो किसी ने नहीं किया कभी वो करीना ने किया. करीना ने फिल्म ऐतराज और हलचल के लिए अपने बालों को लाइट गोल्डन कलर में डाई करवाया था. हालांकि करीना का ये लुक फैंस को काफी पसंद आया था. लेकिन फैशन एक्सपर्ट की राय में आज भी डिजास्टर के तौर पर काउंट किया जाता है. 

Advertisement

जब वी मेट का कैजुअल फैशन
शाहिद कपूर के साथ आई फिल्म जब वी मेट किसे याद नहीं होगी. इस फिल्म में करीना के गीत के कैरेक्टर को देख हर लड़की अपने आप को वैसा ही मानने लगी थी. और करीना का 'मै अपनी फेवरेट हूं' डायलॉग तो जैसे सबकी जुबां पर ही चढ़ा हुआ था. तो फिर हम करीना के लॉन्ग टीशर्ट और पटियाला सलवार लुक को कैसे भूल सकते हैं. ये लुक कॉलेज गर्ल्स का फेवरेट बन गया था. 

साड़ी जो साड़ी सी ना थी
करीना कपूर के ट्रेंड में से एक ऐसा ट्रेंड भी था, जिसने साड़ी जैसे आउटफिट को भी ग्लैमरस लुक दे दिया था. करीना कपूर के हीरोइन और चमेली फिल्म के साड़ी लुक से लड़किया इस कदर इम्प्रेस हो गई थीं, कि हर कोई इस फैशन को हाथोंहाथ अपनाने लगा था. डीप नेक ब्लाउज के साथ साड़ी के पल्ले को पतला लपेटने का फैशन भी चल पड़ा था. 

करीना का लाजवाब प्रेग्नेंसी स्टाइल
करीना उन एक्ट्रेसेज में से एक थी, जिसने अपने बेबी बंप को कभी छिपाने की कोशिश नहीं की. करीना ने मैटरनिटी फैशन का भी एक अलग ही ट्रेंड सेट किया था. करीना बिंदास अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती थीं. फैशनेबल रैम्प वॉक हो या कोई बॉलीवुड पार्टी, करीना अपने स्टाइल से किसी को भी चौंका देने का मौका नहीं छोड़ती थीं. 

Advertisement

आपको कैसे लगे करीना के ये ट्रेंड्स, हमें कमेंट कर के जरूर बताइएगा.

 

Advertisement
Advertisement