इस समय देशभर में गणपति उत्सव की धूम मची हुई है. आम जनता से लेकर बॉलीवुड के स्टार्स तक ने इस साल एक बार फिर गणपति बप्पा का अपने घर में स्वागत किया. सलमान खान, शिल्पा शेट्टी, श्रद्धा कपूर, दिव्यांका त्रिपाठी दहिया संग करिश्मा कपूर के घर भी गणपति की मूर्ति स्थापित की गई है. ऐसे में कपूर परिवार गणपति दर्शन के लिए करिश्मा के घर पहुंचा.
तैमूर ने दिए फनी एक्सप्रेशन
इस फैमिली गेट-टूगेदर की फोटोज करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. उन्होंने इन फोटोज को कैप्शन दिया गणपति दर्शन #familytime. फोटो में आप करिश्मा के साथ रणधीर कपूर, आदर जैन, अरमान जय, रीमा जैन, करीना कपूर खान, बबिता और करिश्मा के बच्चों समायरा और कियान को देख सकते हैं. लेकिन एक बच्चा जिसपर सभी का ध्यान जाएगा वो है तैमूर अली खान. तैमूर हमेशा ही तरह क्यूट तो लग ही रहे हैं लेकिन उनके एक्सप्रेशन इस फैमिली फोटो में देखने लायक हैं.
एक और फोटो में तैमूर अपने कजिन समायरा और कियान के साथ बाप्पा का आशीर्वाद ले रहे हैं. वहीं तीसरी फोटो में आपको गणपति बाप्पा की खूबसूरत मूर्ति के दर्शन होंगे. इस फैमिली फोटो और तैमूर के एक्सप्रेशन्स को देखकर फैन्स अपनी खुशी रोक नहीं पा रहे हैं और कमेंट सेक्शन में सभी को प्यार दे रहे हैं.
बता दें कि करीना कपूर खान और उनके पति सैफ अली खान ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे के आने का ऐलान किया था. इसके बाद करीना अपना बेबी बम्प फ्लॉन्ट करती भी नजर आई थीं. करीना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि उनका दूसरा बेबी अगले साल दुनिया में आने वाला है. फिलहाल करीना कपूर अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रही हैं और अपनी प्रेगनेंसी को भी एन्जॉय कर रही हैं.