scorecardresearch
 

ब्लैक ड्रेस-गोल्डन ईयरिंग्स में Kareena Kapoor का स्टनिंग लुक, सोनम कपूर ने की तारीफ

करीना कपूर खान की खूबसूरती और फैशन सेंस पर फैंस हमेशा ही फिदा रहते हैं. अब एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरों ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. स्टनिंग लुक में करीना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्लैक ड्रेस में दिखीं करीना
  • चर्चा में एक्ट्रेस का स्टनिंग लुक

करीना कपूर खान बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड और गॉर्जियस एक्ट्रेस में शुमार हैं. किसी लुक को ग्रेस और एटीट्यूड के साथ कैसे कैरी करना है, ये भला करीना से बेहतर कौन जान सकता है. इंडियन हो या फिर वेस्टर्न करीना अपने हर लुक से फैंस की धड़कनों को तेज कर देती हैं. लेटेस्ट फोटोज में करीना को ब्लैक आउटफिट में जिसने भी देखा वो बस देखता ही रह गया.  

Advertisement

ये सिजलिंग लुक करीना कपूर खान ने किसी इवेंट के लिए कैरी किया था. एक फोटो में एक्ट्रेस बिल्डिंग के कॉर‍िडोर में चलती हुई नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी फोटो में करीना टर्न करते हुए कैमरे की तरफ देखकर किलर अंदाज में पोज दे रही हैं. 

ब्लैक लॉन्ग ड्रेस में करीना सुपर गॉर्जियस और स्टनिंग लुक में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को गोल्डन स्टेटमेंट ईयररिंग्स और ओपन मिडिल पार्टेड हेयर के साथ कंप्लीट किया है. आंखों में काजल और आईलाइनर लगाए करीना ग्लैमरस डीवा लग रही हैं. 

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt की शादी से पहले अयान मुखर्जी ने रिलीज किया ब्रह्मास्त्र का 'लव पोस्टर' 


Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding: आलिया-रणबीर की शादी में रहेंगे 200 बाउंसर्स, सिक्यॉरिटी इंतजाम भी स्पेशल 

सोनम कपूर ने किया ये कमेंट 

ब्लैक आउटफिट में करीना के लुक को अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की तारीफ करते लोग थक नहीं रहे हैं. फैंस से लेकर कई सेलेब्स भी करीना के स्टनिंग लुक पर फिदा हो रहे हैं. एक्ट्रेस की बेस्ट फ्रेंड सोनम कपूर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- अमेजिंग लग रही हो बेबो. सबा पटौदी ने अपनी भाभी की तारीफ में लिखा- स्टनिंग. नेहा धूपिया ने फायर इमोजी के साथ करीना के लुक की तारीफ की है. कहना पड़ेगा करीना इस लुक में कहर बरपा रही हैं. 

Advertisement

एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी. इस फिल्म में करीना के साथ आमिर खान लीड रोल में दिखेंगे. फैंस  बेसब्री से बॉलीवुड के 2 सुपरस्टार्स की फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement