बॉलीवुड गलियारों में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दी है. करीना कपूर समेत 4 सेलेब्स करोना की चपेट में हैं. बीएमसी अधिकारियों के हवाले से बड़ी खबर ये सामने आई है कि करीना कपूर के बाद उनकी नौकरानी भी वायरस के चपेट में आ गई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके पूरे परिवार और स्टाफ का RT PCR टेस्ट किया गया था. जिसमें मेड के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी मिली है.
करीना की मेड को कोरोना, मलाइका-आलिया निगेटिव
वहीं करीना कपूर की बेस्ट फ्रेंड और अमृता अरोड़ा की बहन मलाइका अरोड़ा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. मालूम हो, मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा कोरोना की चपेट में हैं. आलिया भट्ट भी निगेटिव हैं. फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा से संपर्क नहीं हो पाया. BMC ने मंगलवार को 108 लोगों का RT PCR टेस्ट किया था. कई सारे हाई रिस्क कॉन्टैक्ट्स का फॉलो अप लिया जा रहा है. 145 करीबी कॉन्टैक्ट्स की पहचान हुई है. वहीं 37 हाई रिस्क लोगों का फॉलोअप लिया जा रहा है.
जब Lara Dutta ने पहना मिस यूनिवर्स का ताज, उसी साल जन्मी थीं Harnaaz Sandhu
पार्टी से मिला वायरस, करण जौहर निशाने पर
बीते दिनों बॉलीवुड में दो पार्टियां हुई थीं. पहली थी करण जौहर की और दूसरी रिया कपूर की. करण जौहर के घर हुई पार्टी में मलाइका, अमृता, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, महीप कपूर, सीमा खान, आलिया भट्ट शामिल हुए थे. वहीं रिया के घर हुई प्री क्रिसमस पार्टी में मलाइका, करिश्मा, अमृता, करिश्मा, मसाबा गुप्ता, पूनम दमानिया ने शिरकत की थी. पार्टी तो हो गई लेकिन अब सेलेब्स को लेने के देने पड़ रहे हैं.
Katrina Kaif को Ex से मिले करोड़ों के वेडिंग गिफ्ट्स! सलमान-रणबीर ने क्या दिया?
रिया कपूर की कम और करण जौहर की पार्टी ज्यादा हाईलाइट हो रही है. रिपोर्ट्स हैं कि कोरोना विस्फोट करण जौहर की पार्टी से फैला. यहां सीमा खान को सबसे पहले कोरोना हुआ, उनके संपर्क में आने के बाद से करीना-अमृता को कोरोना हुआ. पार्टी के होस्ट करण जौहर ने बताया कि उन्होंने दो बार अपना टेस्ट कराया. दोनों ही बार उनकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है. करण ने बयान जारी कर अपनी नाराजगी जताई और कहा कि उनका घर कोविड का हॉटस्पॉट नहीं है.