scorecardresearch
 

करीना कपूर ने निभाया अपना वादा, बिरयानी के बाद बनाया हलवा, देखें वीडियो

करीना कपूर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था. इसमें वे अपने फ्रैंड्स के लिए बिरयानी परोसती नजर आ रही थीं. करीना के हाथ की बिरयानी खाकर तो सभी तारीफ करते नहीं थक रहे थे. करीना एक शानदार कुक हैं इसमें कोई दोराय नहीं.

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करीना कपूर खान एक्सप्लोर कर रहीं अपने अंदर का कुक
  • एक्ट्रेस के हाथ की बिरयानी खाकर दोस्त हो गए फिदा

एक्ट्रेस करीना कपूर इंडस्ट्री की फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस में से एक हैं. उनकी फिटनेस का कोई जवाब नहीं है. करीना ने ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में जीरो फिगर का चेलन लेकर आया था. एक्ट्रेस आज भी फिटनेस को लेकर अपना अप्रोच क्लियर रखती हैं. प्रेग्नेंसी फेज में उनकी बैलेंस्ड लाइफस्टाइल सभी महिलाओं के लिए एक इंस्पिरेशन है. करीना दो बार मां बनने के बाद भी अपनी अपीयरेंस से सभी को हैरान कर देती हैं. लेकिन इतना फिटनेस फ्रीक होने के बाद भी जब बात खाने की आती है तो कपूर खानदान की ये बेटी किसी से कम नहीं. हाल ही में करीना ने लजीज हलवा बनाया है.

Advertisement

करीना ने परोसा स्वादिष्ट हलवा

दरअसल करीना कपूर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था. इसमें वे अपने फ्रैंड्स के लिए बिरयानी परोसती नजर आ रही थीं. करीना के हाथ की बिरयानी खाकर तो सभी तारीफ करते नहीं थक रहे थे. करीना एक शानदार कुक हैं इसमें कोई दोराय नहीं. एक्ट्रेस ने वीडियो के अंत में सभी से प्रॉमिस किया था कि वे अगले वीडियो में मूंग की दाल का हलवा बनाएंगी.

 

करीना ने ये वादा निभाया. उन्होंने अब एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे स्वादिष्ट मूंग की दाल के हलवे के साथ हाजिर हैं. करीना के हाथ का बना हलवा देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. हलवा देखकर ही लोगों के मुंह में पानी आ जा रहा है. करीना ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- जैसा कि मैंने वादा किया था, हलवा तैयार है. ❤️❤️ #Reels #ReelItFeelIt #Dessert. करीना की पोस्ट पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. करीना अपने हाथ से बने हुए हलवे का जायका लेती नजर आ रही हैं.

Advertisement

Kareena Kapoor ने लिए लजीज बिरयानी के मजे, देखकर सेलेब्स के मुंह में आया पानी, राखी सावंत बोलीं- मुझे भी दो

आमिर संग जमेगी जोड़ी

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा है. इस मूवी में वे आमिर खान के अपोजिट नजर आएंगी दोनों कलाकार पहले तलाश और 3 ईडियट्स जैसी फिल्म में साथ काम कर चुके हैं. एक बार फिर से ये जोड़ी फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. आमिर-करीना की ये मूवी हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गंप का ऑफिशियल रीमेक है.

 

Advertisement
Advertisement