एक्ट्रेस करीना कपूर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उनकी एक्टिंग फैंस को काफी पसंद आती है. जून 2021 में करीना के माइथोलॉजिकल ड्रामा में सीता के रोल के लिए 12 करोड़ रुपये डिमांड करने की खबरें आई थीं. इसके लिए एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का भी काफी सामना करना पड़ा था.
अब करीना ने इंडस्ट्री में मैन और वुमेन को बराबर सैलरी मिले इसे लेकर बात की है. The Guardian को दिए इंटरव्यू में करीना ने कहा- 'अभी कुछ साल पहले तक, फिल्मों में मैन और वुमेन को बराबर सैलरी मिलने को लेकर कोई बात नहीं करता था. लेकिन अब हम में से बहुत से लोग इसके बारे में बहुत मुखर हो रहे हैं.'
करीना ने कहा- 'मुझे क्या चाहिए इसे लेकर मैं बिल्कुल साफ कर देती हूं और मुझे लगता है कि सम्मान दिया जाना चाहिए. ये डिमांडिंग होने के बारे में नहीं है. ये महिलाओं के प्रति सम्मान करने के बारे में है. मुझे लगता है कि चीजें बदल रही हैं.'
मालदीव में सारा अली खान का जलवा, शेयर की बिकिनी फोटोज
रश्मि-देवोलीना ने शानदार आउटफिट्स में की Bigg Boss OTT में शिरकत, लुक वायरल
सीता के रोल के लिए करीना ने की 12 करोड़ रुपये की डिमांड!
बता दें कि इससे पहले एक इंटरव्यू में जब उनसे सवाल किया गया कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बाद आपका क्या प्लान है? खबरें हैं कि आपने सीता के रोल के लिए 12 करोड़ रुपये की डिमांड की है. कई एक्ट्रेसेज आपके सपोर्ट में आईं, लेकिन लगता है कि ये फेक न्यूज थी. इस पर करीना का जवाब क्लिर नहीं था, लेकिन उन्होंने अपना सिर हिलाया और कहा- "Yeah, yeah..."
करीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी. ये हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है.