scorecardresearch
 

Kareena Kapoor ने Malaika Arora से मंगवाया चखना, वीकेंड से पहले पार्टी की तैयारी!

करीना और मलाइका ने फिर साथ में सोशल मीडिया पर चर्चा बटोरनी शुरू कर दी. दरअसल, करीना कपूर खान को अपनी दोस्त मलाइका अरोड़ा की मदद की जरूरत पड़ गई. मलाइका से उन्होंने एक ऐसी डिमांड कर डाली कि वह उन्हें मना नहीं कर सकीं.

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर खान
मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करीना ने मांगा मलाइका से चखना
  • मलाइका ने दिया ये जवाब

करीना कपूर खान और मलाइका अरोड़ा बेस्टफ्रेंड्स हैं, यह तो जगजाहिर हो चुका है और इसमें कोई दोराय भी नहीं है. दोनों ही दोस्ती में अच्छी बॉन्डिंग भी शेयर करती हैं. दोनों के सोशल मीडिया पोस्ट्स इस बात का सबूत हैं. पिछले कुछ दिनों से करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा अपने फैशन गेम को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. 

Advertisement

जब भी पार्टी या फिर लंच-डिनर पर ये बेस्टफ्रेंड्स स्पॉट होती हैं तो इनका ड्रेसिंग सेंस ऑनप्वॉइंट नजर आता है. एक से बढ़कर एक आउटफिट कैरी करती नजर आती हैं. इनके साथ अमृता अरोड़ा और करिश्मा कपूर की भी मजबूत बॉन्डिंग दिखती है. इस बार ये दोनों तो नजर नहीं आईं, लेकिन करीना और मलाइका ने फिर साथ में सोशल मीडिया पर चर्चा बटोरनी शुरू कर दी. दरअसल, करीना कपूर खान को अपनी दोस्त मलाइका अरोड़ा की मदद की जरूरत पड़ गई. मलाइका से उन्होंने एक ऐसी डिमांड कर डाली कि वह उन्हें मना नहीं कर सकीं. 

करीना और मलाइका की पोस्ट

करीना ने मांगी मलाइका से ये चीज
करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर कुछ छह तरह की नमकीन और स्नैक्स की फोटो शेयर की. इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा, "मल्ला, मुझे ये चखना चाहिए." इसपर मलाइका अरोड़ा ने री-पोस्ट करते हुए लिखा, "मैं तुम्हें ये सारा भेज रही हूं." दोनों के बीच इस प्यार भरी दोस्ती को देख फैन्स बेहद इंप्रेस हो रहे हैं. कई फैन्स ने करीना और मलाइका अरोड़ा की इस स्टोरी को हार्ट इमोजी के साथ लाइक किया है. 

Advertisement

दुल्हन बनेंगी मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर संग सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार?

करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ ही दिनों पहले इनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर रिलीज हुआ. फिल्म में करीना कपूर खान, आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं. यह फिल्म करीना के लिए इसलिए भी बेहद कास है, क्योंकि जब एक्ट्रेस इस फिल्म की शूटिंग कर रही थीं तो जेह उनके पेट में थे. एक्ट्रेस दूसरे बेटे के साथ प्रेग्नेंट थीं. फिल्म में करीना के अलावा मोना सिंह और नागा चैतन्या भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. 

 

Advertisement
Advertisement