scorecardresearch
 

सैफ-अमृता के बच्चों संग कैसा है करीना कपूर का रिश्ता? बोलीं- समझ नहीं आता लोग क्यों...

करीना कपूर खान को पति सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता और उनके बच्चों से जुड़े सवालों का सामना अक्सर करना पड़ता है. 'कॉफी विद करण 7' में होस्ट करण जौहर ने करीना कपूर खान से पूछा कि उनका रिश्ता सैफ और अमृता के बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के साथ कैसा है?

Advertisement
X
सैफ अली खान, इब्राहिम अली खान, सारा अली खान, करीना कपूर खान
सैफ अली खान, इब्राहिम अली खान, सारा अली खान, करीना कपूर खान

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों की पहचान स्टाइलिश और रॉयल कपल के रूप में है. लेकिन एक चीज जिसका सामना करीना को हमेशा करना पड़ता है वो है, सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह (Amrita Singh) और उनके बच्चों संग उनकी इक्वेशन और रिश्ते पर सवाल. अब एक बार फिर 'कॉफी विद करण 7' में उन्होंने इस बारे में बात की है. 

Advertisement

कैसा है सारा-इब्राहिम संग रिश्ता?

'कॉफी विद करण 7' (Koffee with Karan 7) में होस्ट करण जौहर ने करीना कपूर खान से पूछा कि उनका रिश्ता सैफ और अमृता के बच्चों सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ कैसा है? साथ ही करण ने याद किया कि कैसे उनकी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के सेट्स पर इब्राहिम आराम से करीना से फोन पर बात किया करते थे, और सारा बचपन से ही करीना की बड़ी फैन रही हैं.

सवाल के जवाब में करीना कपूर खान ने कहा, 'मुझे याद है K3G के ट्रायल्स पर वो (सारा) अपनी मां के पीछे छुपी हुई थी. अमृता ने मुझे कहा था कि सारा आपकी बड़ी फैन है. K3G में उसे पू और 'यू आर माय सोनिया' गाना बहुत पसंद आया. लेकिन मुझे यह समझ नहीं आता कि लोग क्यों इस बारे में बात करते हैं. हम एक परिवार हैं और आमिर (Aamir Khan) ने कहा है कि अगर हमारे बीच प्यार और सम्मान है, तो है. वह सैफ के बच्चे हैं, उनकी प्राथमिकता हैं.'

Advertisement

सैफ के लिए जरूरी है बच्चों संग समय बिताना

करीना कपूर ने आगे कहा, 'यह मुश्किल क्यों होगा? सबका अपना समय होता है.' उन्होंने यह भी कहा कि सैफ ने हर दशक में बच्चे पैदा किए हैं. करीना कहती हैं, 'कभी-कभी हम साथ होते हैं और यह बढ़िया है. कभी-कभी वो बच्चों के साथ अकेले समय बिताना चाहते हैं, जैसा कॉफी पीना या फिर सारा के साथ एक-दो घंटे बिताना, तो वो मुझे बताते हैं.'

'वो छुट्टियों पर साथ गए हैं. मुझे लगता है कि उनके लिए साथ में बॉन्ड बनाना जरूरी है. एक दोस्त ने मुझे कहा था कि उनके पास तो सबकुछ है, लेकिन पिता तो उनका एक ही है न. और सैफ के लिए भी यह जरूरी है कि वह अपने हर बच्चे को टाइम दे. मुझे समझ नहीं आता कि लोग दूसरी चीजें कैसे सोच लेते हैं. मेरे दिमाग में वो बातें कभी नहीं आईं, जो लोग हमारे बारे में करते हैं. यह इतना मुश्किल नहीं है.'

 

Advertisement
Advertisement