बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की लाइफ हमेशा से ही लाइमलाइट में रही है. शाहिद कपूर संग रिलेशनशिप, सैफ अली खान संग शादी, इनके बच्चे- तैमूर और जहांगीर, फिल्में, एक्ट्रेस की हर चीज पर फैन्स सोशल मीडिया पर चर्चा करते नजर आए हैं. वैसे तो करीना को इन बातों से फर्क नहीं पड़ता, लेकिन एक चीज इनकी लाइफ में ऐसी रही है जो उन्हें नाराज करती है. ट्विंकल खन्ना संग 'ट्वीक इंडिया' के दौरान बातचीत में करीना ने बताया कि जब उनकी लाइफ रडार पर रहती है तो उन्हें यह बात रास नहीं आती.
करीना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
करीना कहती हैं, "मेरी लाइफ, मेरा करियर, इन चीजों पर हमेशा बात हुई है. फिर चाहे वह मेरा ब्रेकअप हो, सैफ संग शादी, इससे पहले मेरा करियर अच्छा नहीं रहा, मैंने अपने समय में धर्मा या यशराज के साथ काम क्यों नहीं किया जब प्रीती और रानी कर रही थीं, भंसाली की फिल्म मैंने रिजेक्ट क्यों की, इसपर तो एक साल तक चर्चा हुई थी. इस तरह जब मेरी लाइफ रडार पर रही तो मुझे अच्छा महसूस नहीं हुआ."
करीना कहती हैं कि एक वक्त ऐसा आ गया था, जब मैं केवल मेरी ही लाइफ के बारे में लोगों को बात करता देखती थी. मुझे नहीं पता ऐसा क्यों होता था. मुझे यह सभी चीजें देखकर बहुत गुस्सा आता था. करीना ने कहा कि उन्हें आज भी कुछ चीजों पर गुस्सा आता है, जब लोग तैमूर के एक्टर बनने को लेकर बात करते हैं. किस तरह के वह स्कूल में जा रहे हैं, वह कितने खुशकिस्मत हैं, यह सब सुनकर मुझे गुस्सा आता है, लेकिन मैंने इन सभी बातों से अपनी तरह से डील करना सीख लिया है.
Kareena-Saif को डेटिंग से पहले Akshay Kumar से मिली थी यह 'चेतावनी', एक्ट्रेस ने बताया
"मैं इन बातों से भाग सकती थी या इनका मुंहतोड़ जवाब भी दे सकती थी, लेकिन मुझे लगता है कि मैं हमेशा से ही शांत रही हूं. शांति से मैंने इन बातों को इग्नोर किया है और इनसे डील भी किया है. इस इंडस्ट्री में आपको यह तो करना सीखना ही होगा. पहले, मैं बहुत इम्मैच्योर थी. जब गुस्सा आता था तो मैं कई चीजें बोलती थी, लेकिन अब मैंने अपनी बॉडी को स्टील का बना लिया, जिसपर इन बातों का रत्तीभर भी फर्क नहीं पड़ता."