scorecardresearch
 

तैमूर की तरह जेह के फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करेंगी करीना, बताई वजह

करीना कपूर ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपने दूसरे बेटे जेह को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखने का फैसला किया है, क्योंकि वो चाहती हैं कि उनके बच्चों की हर एक्टिविटी डॉक्यूमेंट ना हो और उन्हें बढ़ने के लिए स्पेस मिले. 

Advertisement
X
करीना कपूर खान अपने बेटों के साथ
करीना कपूर खान अपने बेटों के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जेह करीना के छोटे बेटे हैं
  • जेह को करीना मीडिया से दूर रखेंगी
  • करीना शेयर नहीं करेंगी बेटे की तस्वीरें

बॉलीवुड इंडस्ट्री की स्टाइलिश डीवा करीना कपूर खान की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. करीना के अलावा उनके दोनों बच्चे भी जन्म से ही सुर्खियों में हैं. तैमूर के जन्म के बाद उनकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. लिटिल तैमूर की एक झलक पाने के लिए पैपराजी का पागलपन अभी तक देखा जाता है. इन सब के बाद अब करीना अपने छोटे नवाब जेह यानी जहांगीर को मीडिया से दूर ही रखना चाहती हैं. 

Advertisement

जेह को मीडिया से दूर रखेंगी करीना
करीना कपूर ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपने दूसरे बेटे जेह को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखने का फैसला किया है, क्योंकि वो चाहती हैं कि उनके बच्चों की हर एक्टिविटी डॉक्यूमेंट ना हो और उन्हें बढ़ने के लिए स्पेस मिले. 

करीना ने अपने इंटरव्यू में ये भी साफ कहा है कि वो जिस तरह तैमूर की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती थीं, उस तरह वो अब जेह की ज्यादा तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करेंगी. 

करीना कपूर ने मालदीव वेकेशन से शेयर की फोटो, बिना मेकअप नजर आईं एक्ट्रेस

16 हजार के ब्रालेट- थाई स्लिट स्कर्ट में मौनी रॉय का स्टनिंग बीच लुक वायरल, PHOTOS

करीना शेयर नहीं करेंगी जेह के फोटोज
NDTV को दिए इंटरव्यू में करीना ने कहा, "मैं सोशल मीडिया पर बेबी जेह की ज्यादा तस्वीरें पोस्ट नहीं कर रही हूं, ताकि वो लगातार लाइमलाइट में बने रहने के दबाव से बच सके.  ये एक कॉन्शियस डिसिजन है, क्योंकि मुझे लगता है कि तैमूर और उनके नाम पर मीडिया का बहुत ज्यादा प्रेशर था, यहां तक कि तैमूर जो भी करता था. इसलिए इस बार मुझे थोड़ी राहत और सांस लेने की जरूरत है."

Advertisement

इसके साथ ही करीना ने कहा कि तैमूर और जेह अभी छोटे हैं और उन्हें उनके स्पेस और टाइम की जरूरत है. करीना ने आगे कहा, "मैं नहीं चाहती कि कोई भी उनमें बहुत ज्यादा इंटरेस्टेड रहे. उन्हें ग्रो होने के लिए उनका स्पेस देना चाहिए, ना कि लाइमलाइट में बने रहने का प्रेशर. इसलिए हमने जेह के लिए ये फैसला लिया है."

बता दें कि करीना कपूर ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी पर बेस्ड एक बुक प्रेग्नेंसी बाइबल लॉन्च की है. इस बुक में एक्ट्रेस ने अपनी दोनों प्रेग्नेंसी के एक्सपीरियंस को बयां किया है. इसके अलावा उन्होंने अपनी जिंदगी के कुछ दिलचस्प किस्से भी इस किताब में फैंस के साथ शेयर किए हैं. "

 

Advertisement
Advertisement