scorecardresearch
 

करीना ने दी कुणाल खेमू को बधाई- हैप्पी बर्थडे ब्रदर-इन-लॉ, शेयर की फैमिली फोटो

करीना कपूर खान बेहतरीन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल होती हैं. वे सोशल मीडिया पर अपना हर पल फैंस के साथ साझा करती नजर आती हैं. आज सोहा अली खान के पति और एक्टर कुणाल खेमू का जन्मदिन है. इस खास मौके पर करीना ने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, जोकि साल 2018 की है.

Advertisement
X
सैफ अली खान संग पटौदी परिवार
सैफ अली खान संग पटौदी परिवार

करीना कपूर खान बेहतरीन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल होती हैं. वे सोशल मीडिया पर अपना हर पल फैंस के साथ साझा करती नजर आती हैं. आज सोहा अली खान के पति और एक्टर कुणाल खेमू का जन्मदिन है, आज वे 38 साल के हो गए हैं. इस खास मौके पर फैंस से लेकर सेलिब्रिटीज उन्हें विश कर रहे हैं. अब करीना कपूर खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, जिसमें कुणाल खेमू और करीना कपूर खान का परिवार दिखाई दे रहा है.

Advertisement

मालदीव वेकेशन से करीना ने शेयर की पिक्चर 
करीना ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, पटौदी खानदान की ये इमेज मालदीव वेकेशन के दौरान की है. तस्वीर में देखा जा सकता है सैफ अली खान का पूरा परिवार स्विमिंग पूल में पोज दे रहा है. इस पिक्चर में जहां सैफ अली खान और करीना कपूर खान संग बेटे तैमूर दिखाई दे रहे हैं, वहीं सोहा अली खान और कुणाल खेमू संग बेटी इनाया काफी क्यूट लग रही हैं. तस्वीर में कपल्स के बच्चे काफी छोटे नजर आ रहे हैं. आपको बता दें करीना द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर साल 2018 की है जब वे अपने परिवार संग मालदीव गई थीं. 

इमेज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस करीना कपूर ने कैप्शन में लिखा, "ब्रदर-इन-लॉ को हैप्पी बर्थडे. मैं वादा करती हूं कि हम इस फोटो को दोबारा री-क्रिएट करेंगे. शानदार दिन हो तुम्हारा."  तस्वीर पर कुणाल खेमू ने कमेंट करते हुए लिखा, "हां हां हम जरूर री-क्रिएट करेंगे" वहीं सोहा अली खान ने लिखा, "इंशाअल्लाह" इसके अलावा उनके फैंस कुणाल को जन्मदिन की बधाइयां देते नजर आ रहे हैं और कई यूजर ने तस्वीर पर हार्ट इमोटिकॉन शेयर किया. 

Advertisement

करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट

सबा अली खान ने शेयर की थ्रोबाक पिक्चर 
करीना कपूर के अलावा कुणाल के बर्थडे पर सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने भी थ्रोबैक फोटो शेयर की है सबा ने कुणाल को बर्थडे विश करते हुए बेहद ही खूबसूरत तस्वीर चुनी है. तस्वीर में सोहा अली खान, कुणाल खेमू और सबा अली खान नजर आए. बता दें कुणाल 2015 में पटौदी घराने का हिस्सा बने, इससे पहले वह कई सालों से सोहा को डेट कर रहे थे. सबा ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मेरे दूसरे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं!" इसी के साथ कई इमोजी भी साझा की.  

कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए

कुणाल खेमू वर्क फ्रंट 
वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2005 में, कुणाल ने फिल्म 'कलयुग' से अपनी शुरुआत की थी. यह फिल्म डार्क थीम के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही. इससे पहले उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में 1993 में आमिर खान की फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' से की थी. आपको बता दें पिछली बार एक्टर साल 2020 में OTT प्लेटफार्म पर रिलीज हुई फिल्म 'लूटकेस' में नजर आए थे. आपको बता दें उन्होंने ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फिल्में की हैं जिसमें ढोल, गो गोवा गॉन और गोलमाल के हर पार्ट में लक्ष्मण का रोल प्ले करना शामिल है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement