scorecardresearch
 

Ganesh Chaturthi 2021: करीना कपूर खान के घर विराजे गणपति, तैमूर-सैफ अली खान ने की पूजा

तस्वीरों में गणपति बाप्पा की मूर्ति के सामने सैफ और तैमूर हाथ जोड़कर खड़े नजर आ रहे हैं. साथ ही करीना भी एक तस्वीर दोनों के साथ खड़ी हैं. इसके अलावा तैमूर ने चिकनी मिट्ठी के क्यूट से कलरफुल गणपति भी बनाए हैं, जिन्हें देख करीना बेहद खुश हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर, तैमूर, सैफ अली खान
करीना कपूर, तैमूर, सैफ अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करीना के घर विराजे गणपति
  • सैफ और तैमूर ने की पूजा
  • वायरल हो रहीं तस्वीरें

करीना कपूर खान और सैफ अली खान के घर गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपति बाप्पा पधारे हैं. करीना ने अपने घर की पूजा की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैंस को बधाई दी है. साथ ही बाप्पा से सभी को मिलवाया है. करीना ने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान की पूजा करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. 

Advertisement

करीना के घर पधारे गणपति बाप्पा

तस्वीरों में गणपति बाप्पा की मूर्ति के सामने सैफ और तैमूर हाथ जोड़कर खड़े नजर आ रहे हैं. साथ ही करीना भी एक तस्वीर दोनों के साथ खड़ी हैं. इसके अलावा तैमूर ने चिकनी मिट्ठी के क्यूट से कलरफुल गणपति भी बनाए हैं, जिन्हें देख करीना बेहद खुश हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी जिंदगी के प्यारों के साथ गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट कर रही हूं और टिम टिम के क्ले के छोटे से गणपति बेहद क्यूट हैं. हैप्पी गणेश चतुर्थी.'

Ganesh Chaturthi 2021: सेलेब्स ने किया बप्पा का स्वागत, गणेशोत्सव की दी बधाई

तस्वीरें देख फैंस हुए खुश

बता दें कि करीना द्वारा शेयर की तस्वीरों को देख फैंस बेहद खुश हैं. वहीं कई ऐसे भी हैं जो करीना के छोटे बेटे जहांगीर अली खान उर्फ जेह के बारे में पूछ रहे हैं. तस्वीरों में जेह को शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में फैंस करीना ने छोटे बेटे की एक झलक मांग रहे हैं. बता दें कि करीना कपूर और सैफ अली खान को कुछ फैंस पावर कपल भी बता रहे हैं. 

Advertisement

इन बॉलीवुड फिल्मों में दिखी Ganesh Chaturthi की धूम, सेलिब्रेट हुआ गणेशोत्सव

करीना और सैफ बॉलीवुड और फैंस के फेवरेट रहे हैं. दोनों सभी त्योहारों को परिवार के साथ मनाते हैं. करीना के अलावा आज गणेश चतुर्थी के दिन शिल्पा शेट्टी, अर्जुन बिजलानी, सोनू सूद, नील नितिन मुकेश संग अन्य स्टार्स के घर गणपति बाप्पा पधारे हैं. ऐसे में देशभर के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री में ही गणपति महोत्सव की धूम देखने मिल रही है.

 

Advertisement
Advertisement