scorecardresearch
 

लंदन में Kareena Kapoor के नन्हे बेटे को मिले स्पेशल फ्रेंड्स, क्या आप मिले 'जेह' के नए दोस्तों से?

मॉमी करीना ने जेह की उनके नए दोस्तों संग एक क्यूट मोनोक्रोम फोटो शेयर की है. फोटो में जेह बाबा कबूतरों के पीछे भागते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा- पार्क में सबसे अच्छे दोस्त. नन्हे जेह की क्यूटनेस पर फैंस भी अपना दिल हार रहे हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर खान अपने बेटे के साथ
करीना कपूर खान अपने बेटे के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लंदन में फैमिली संग वेकेशन एन्जॉय कर रहीं करीना
  • करीना ने शेयर की जेह की स्पेशल फोटो

बॉलीवुड के पावर कपल करीना कपूर खान और सैफ अली खान इन दिनों लंदन में अपने बच्चों संग वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. करीना जब से लंदन गई हैं, वे अपने हर स्पेशल मोमेंट को फैंस संग शेयर कर रही हैं. अब करीना ने अपने लिटिल प्रिंस जेह बाबा के नए दोस्तों से फैंस को मिलवाया है. 

Advertisement

क्या जेह के नए दोस्तों से मिले?

करीना कपूर की फोटो में उनके लाडले बेटे जेह बाबा लंदन के एक पार्क में अपने नए दोस्तों संग खेलते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि जेह बाबा के नए दोस्त कबूतर हैं, जिनके बीच नन्हे जेह काफी खुश नजर आ रहे हैं. सुनकर चेहरे पर आ गई ना मुस्कान?

मॉमी करीना ने जेह की उनके नए दोस्तों संग एक क्यूट मोनोक्रोम फोटो शेयर की है. फोटो में जेह बाबा कबूतरों के पीछे भागते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा- पार्क में सबसे अच्छे दोस्त. नन्हे जेह की क्यूटनेस पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं.

JugJugg Jeeyo Box Office Collection Day 5: सुस्त रफ्तार से 50 करोड़ की तरफ बढ़ रही फिल्म, 5वें दिन की कमाई ने किया निराश 

Advertisement

17 की उम्र में शादी, बच्चा और फिर तलाक, पूर्व Pak PM को भेजा था शादी का प्रपोजल, जानें कौन हैं Qandeel Baloch? 

करीना कपूर लंदन वेकेशन में अपना फेवरेट फूड एन्जॉय करने से लेकर अपने दोस्तों संग भी खूब मस्ती कर रही हैं. करीना के ड्रीम वेकेशन की तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. करीना ने लंदन में अपने बेस्ट फ्रेंड मनीष मल्होत्रा संग भी खूब मजे किए.

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है. अब देखते हैं करीना की फिल्म रिलीज के बाद क्या धमाल मचाती है. 

 

Advertisement
Advertisement