scorecardresearch
 

जब वी मेट के 13 साल पूरे होने पर करीना ने शाहिद के साथ शेयर की फोटो, कही ये बात

इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि करीना, शाहिद और इम्तियाज 'नगाड़ा बजा' सॉन्ग की शूटिंग खत्म करने के बाद  प्लेबैक मॉनिटर को देख रहे हैं. करीना ने इस फोटो के कैप्शन में फिल्म का मशहूर डायलॉग लिखा- मुझे तो लगता है लाइफ में जो कुछ इंसान रियल में चाहता है, असल में, उसे वही मिलता है.

Advertisement
X
इम्तियाज अली, शाहिद कपूर और करीना कपूर खान सोर्स इंस्टाग्राम
इम्तियाज अली, शाहिद कपूर और करीना कपूर खान सोर्स इंस्टाग्राम

करीना कपूर खान और शाहिद कपूर के करियर की सबसे चर्चित फिल्मों में शुमार जब वी मेट को 13 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर करीना ने डायरेक्टर इम्तियाज अली और शाहिद के साथ एक तस्वीर शेयर की है. बता दें कि करीना और शाहिद ने जब इस फिल्म में काम किया था तब तक उनका ब्रेकअप हो चुका था लेकिन शाहिद ने ही करीना को इस फिल्म में काम करने के लिए मोटिवेट किया था.

Advertisement

इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि करीना, शाहिद और इम्तियाज 'नगाड़ा बजा' सॉन्ग की शूटिंग खत्म करने के बाद  प्लेबैक मॉनिटर को देख रहे हैं. करीना ने इस फोटो के कैप्शन में फिल्म का मशहूर डायलॉग लिखा- मुझे तो लगता है लाइफ में जो कुछ इंसान रियल में चाहता है, असल में, उसे वही मिलता है. बता दें कि इस फिल्म के डायलॉग्स काफी मशहूर हुए थे और फैंस ने करीना के कैरेक्टर को भी काफी पसंद किया था. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना ने हाल ही में फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी की है. आमिर की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को पहले इस साल दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाना था लेकिन कोरोना वायरस और थिएटर्स के माहौल को देखते हुए इस फिल्म को साल 2021 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Excuse us... Got to go cheer for our favourite team 😍💯 @mancity @pumaindia

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

प्रोफेशनल स्तर पर करीना और शाहिद हैं बिजी

इसके अलावा  करीना करण जौहर के मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट तख्त का हिस्सा हैं. इस पीरियड ड्रामा फिल्म में विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, रणवीर सिंह और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे भी नजर आएंगे. हालांकि कोरोना वायरस के चलते इस फिल्म की शूटिंग अटकी हुई है और अब तक इस फिल्म को लेकर ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है. वही शाहिद कपूर फिलहाल अपनी फिल्म जर्सी की शूटिंग में बिजी हैं. उन्होंने कुछ समय पहले इस फिल्म का उत्तराखंड में शेड्यूल पूरा किया था और सरकार की कोविड तैयारियों के लिए शुक्रिया अदा भी किया था. 

 

Advertisement
Advertisement