बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की अनसीन फोटोज को देखने के लिए फैंस हमेशा ही एक्साइटेड रहते हैं. करीना कपूर खान ने इंस्टा पर अपने स्कूल टाइम की तस्वीरें शेयर कर फैंस का दिन बना दिया है. इन तस्वीरों में करीना अपनी गर्ल गैंग के साथ स्कूल ट्रिप पर गई हैं.
करीना की पुरानी तस्वीरें वायरल
करीना इन दिनों सुजॉय घोष के प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए बंगाल के Kalimpong में हैं. Kalimpong जाकर करीना कपूर को पुराने दिनों की याद आ गई. एक्ट्रेस ने इंस्टा पोस्ट में लिखा- Kalimpong एक फिल्म की शूटिंग के लिए गई.. खूबसूरत खजाने के साथ इसे छोड़ा. हमारे प्रोफेशन का डॉट्स को जोड़ने का नायाब तरीका है... हमारे ट्रैवल्स के जरिए...Welham गर्ल्स राजस्थान ट्रिप Circa 1996. इस पोस्ट के साथ करीना ने अपनी दोस्त @dolkad को इन खूबसूरत यादों के लिए शुक्रिया कहा.
स्कूल की दोस्त संग करीना का री-यूनियन
तस्वीर में करीना कपूर खान अपनी तीन दोस्तों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. सभी ने स्कू्ल की ड्रेस पहनी है. वे सभी व्हाइट सलवार सूट, ब्लू दुपट्टे, ब्लैक शूज में हैं. इन तस्वीरों को देखना वाकई शानदार है. आपने इससे पहले कभी करीना कपूर को स्कूल की यूनिफॉर्म में नहीं देखा होगा. दो पुरानी तस्वीरों के साथ करीना कपूर ने एक करंट तस्वीर भी शेयर की है. जिसमें वे अपनी बचपन की दोस्त @dolkad से शूटिंग के दौरान Kalimpong में मिलीं.
करीना का अपनी दोस्त संग ये री-यूनियन कितना कमाल रहा होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. करीना की इन फोटोज पर उनकी बहन करिश्मा कपूर का भी रिएक्शन आया है. करिश्मा ने लिखा- सो लवली. करीना की इन फोटोज पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. करीना कपूर वर्कफ्रंट पर फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी. मूवी में करीना के साथ आमिर खान नजर आएंगे. फैंस इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे.