scorecardresearch
 

Kareena Kapoor Khan ने किया हॉलीवुड एक्ट्रेस Hailey Bieber को कॉपी, स्ट्रॉबेरी टॉप की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!

जेडब्ल्यू एंडरसन द्वारा डिजाइन किए इस टॉप में हेली पिछले साल जून के महीने में स्पॉट हुई थीं. दोनों ने ही सेम टॉप को कैरी किया, लेकिन अलग अंदाज में. बेबो के लुक की बात करें तो जीन्स के साथ व्हाइट स्नीकर्स उन्होंने कैरी किए.

Advertisement
X
करीना कपूर खान, हेली बीबर
करीना कपूर खान, हेली बीबर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करीना ने पहना 68 हजार का टॉप
  • हेली बीबर को किया कॉपी
  • तैमूर संग आईं नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने स्टाइल स्टेटमेंट को काफी कैजुअल रकना पसंद करती हैं. पार्टीज में भी करीना काफी सिंपल और कूल लुक कैरी करती नजर आती हैं. फैशनिस्टा करीना कभी भी अपने कम्फर्ट लेवल से कॉम्प्रोमाइज नहीं करतीं. वह अच्छी तरह जानती हैं कि उन्होंने अपने फैशन को स्टाइल और बेसिक कैसे रखना है. वह अगर घर से बाहर ब्लू डेनिम जीन्स में भी अगर निकलती हैं तो वह टी-शर्ट को बेहद सिंपल रखती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. करीना ने ग्रीन कट स्लीव्ज टॉप के साथ ब्लू बेल बॉटम जीन्स कैरी की. इस ग्रीन टॉप पर बड़ी सी स्ट्रॉबेरी बनी थी. मॉडल और एक्ट्रेस हेली बीबर ने भी यही टॉप कुछ समय पहले जॉर्डन शूज के साथ कैरी किया था. 

Advertisement

करीना ने किया हेली को कॉपी
जेडब्ल्यू एंडरसन द्वारा डिजाइन किए इस टॉप में हेली पिछले साल जून के महीने में स्पॉट हुई थीं. दोनों ने ही सेम टॉप को कैरी किया, लेकिन अलग अंदाज में. बेबो के लुक की बात करें तो जीन्स के साथ व्हाइट स्नीकर्स उन्होंने कैरी किए. साथ ही ओवरसाइज सनग्लासेस लगाए हुए थे. बालों को खुला रखा था और हमेशा की तरह करीना इस बार भी बेबी तैमूर के साथ बिना मेकअप के स्पॉट हुईं. करीना अपनी स्किन को काफी नैचुरल रखना पसंद करती हैं. वह बहुत ज्यादा मेकअप से बचती हैं. गोल्डन बैग से करीना ने अपने इस सिंपल लुक को कम्प्लीट किया. 

करीना कपूर खान के टॉप की कीमत

मिली दो बिछड़ी सहेलियां करीना-काजोल, फैमिली के इस पर्सनल मैटर पर हुई बात

इस ग्रीन स्ट्रॉबेरी टॉप की कीमत की बात करें तो बेसाइट पर यह 68,181 रुपये का बताया जा रहा है. करीना अक्सर ही मुंबई में स्पॉट होती हैं. सोशल मीडिया पर भी करीना की अच्छी फैन फॉलोइंग रखती हैं. कुछ दिनों पहले वह सैफ और तैमूर के साथ मुंबई में दिखी थीं. इस दौरान उन्होंने फैन्स संग सेल्फी क्लिक कराई. वैसे देखा जाए तो करीना और सैफ दोनों ही फैन्स संग फोटोज क्लिक कराने से बचते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने फैन्स को निराश नहीं किया, बल्कि फोचोज क्लिक कराईं. 

Advertisement

सैफ अली खान की बहन ने किया पोस्ट, पहली पत्नी का नाम नहीं होने से नाराज यूजर्स

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो करीना कपूर खान जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके हीरो आमिर खान होंगे. फिल्म सितम्बर 2022 में रिलीज होगी. वहीं, सैफ अली खान फिल्म 'विक्रम वेधा' में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. 

 

Advertisement
Advertisement