करीना कपूर खान आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. करीना को इस मौके पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारों ने विश किया है. मनीष मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, सोनम कपूर से लेकर कटरीना कैफ, पुनीत मल्होत्रा, कुणाल खेमू, अनुष्का शर्मा जैसे कई सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट या इंस्टाग्राम के सहारे करीना को विश किया है. करीना ने इस स्पेशल मौके पर डिजाइनर अंकिता डोंगरे द्वारा तैयार किया गया ग्रीन प्रिंट का कफ्तान पहना था. करीना इससे पहले सैफ अली खान के बर्थ डे पर भी कफ्तान में नजर आई थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि करीना के ग्रीन काफ्तान की कीमत क्या है?
इंडस्ट्री में दो दशक से भी ज्यादा समय गुजार चुकीं करीना के इस आउटफिट का नाम सना काफ्तान है. इसका प्रिंट काफी वाइब्रेंट है और इसकी कीमत 19,900 यानि लगभग 20 हजार रूपए है. फैंस के बीच करीना का ये आउटफिट काफी वायरल हो रहा है.
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो करीना कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं. करीना करण जौहर के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं. इस मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट का नाम तख्त है. इस पीरियड ड्रामा फिल्म में विकी कौशल, जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, रणवीर सिंह और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे भी नजर आएंगे. हालांकि कोरोना काल की वजह से इस फिल्म की शूटिंग रूकी हुई और फिल्म के मेकर्स ने इसे लेकर कोई अपडेट फिलहाल नहीं दिया है.
आमिर खान के साथ लंबे समय बाद काम कर रही हैं करीना
इसके अलावा करीना आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में काम कर रही हैं. इस फिल्म में वे थ्री इडियट्स और तलाश जैसी फिल्मों के बाद एक बार फिर आमिर खान के साथ नजर आएंगी. ये फिल्म हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. ये फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के लिए आमिर खान कड़ी मेहनत कर रहे हैं और वे इस फिल्म में कई लुक्स में नजर आएंगे. आमिर इस फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में तुर्की पहुंचे थे और उन्होंने वहां तुर्की की प्रथम महिला से मुलाकात की थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक धड़े ने आमिर की काफी आलोचना भी की थी.