scorecardresearch
 

नेपोटिज्म पर बोलीं करीना, तैमूर को खुद तय करना होगा अपना सफर, ये नहीं पता वो स्टार बनेगा या नहीं

करीना ने कहा, "मुझे लगता है कि हर इंसान को वो मिल ही जाता है जिसका वो हकदार है, जो उसकी तकदीर है. ये नहीं कि तैमूर अली खान देश का सबसे बड़ा स्टार बनेगा."

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान नेपोटिज्म के मुद्दे पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करती रही हैं. हाल ही में उन्होंने करीना ने इसी मुद्दे पर एक बार फिर से बात करते हुए कहा कि लोग ऐसा मान कर नहीं चल सकते हैं कि क्योंकि वह खुद एक मूवी स्टार हैं इसीलिए तैमूर भी एक फिल्म स्टार ही बनेगा.

Advertisement

करीना ने कहा, "मुझे लगता है कि हर इंसान को वो मिल ही जाता है जिसका वो हकदार है, जो उसकी तकदीर है. ये नहीं कि तैमूर अली खान देश का सबसे बड़ा स्टार बनेगा. वो नहीं बनेगा. संभव है कि वह वो बच्चा हो जिसकी सबसे ज्यादा तस्वीरें ली जाती हैं लेकिन, जिस भी वजह से, मुझे नहीं पता. मैं भी अपने बच्चे के लिए दुआ करती हूं कि वह खुद में काफी हो और अपने दम पर मशहूर हो."

करीना ने कहा, "मुझे लगता है कि आप जिंदगी में वो करते हो जो आप करना चाहते हो. आप कहीं शेफ बनना चाहते हो, पायलट बनना चाहते हो, आज जो भी करना चाहते हो. मैं चाहती हूं कि वो जिंदगी में खुश रहे और मस्ती से जिए. ऐसा बिलकुल जरूरी नहीं है कि उसके माता-पिता कामयाब रहे हैं इसलिए वो भी कामयाब होगा. उसका सफर तब शुरू होगा जब वो इसे शुरू करना चाहेगा."

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

I am not dreaming of beaches... You are! #TakeMeBack ❤️

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

करीना ने कहा कि उसे खुद अपना सफर शुरू करना होगा. उसके माता-पिता उसकी किसी भी तरह मदद नहीं कर पाएंगे. करीना ने बताया कि उनके खुद के करियर में उनके माता-पिता ने उनकी मदद नहीं की थी. उन्होंने बताया कि शुरू में उन्हें करिश्मा कपूर की बहन के तौर पर जाना जाता था लेकिन उन्हें खुद अपना रास्ता इंडस्ट्री में बनाना पड़ा. करीना ने कहा, "तो ये सब नेपोटिज्म कि ये होगा वो होगा, तैमूर स्टार बनेगा... अरे हमें खुद नहीं पता है."

ये भी पढ़े-

4 घंटे चली रिया-सैमुअल मिरांडा के घर NCB की रेड, नहीं मिला ड्रग्स, पढ़ें पूरी डिटेल

ड्रग डीलर बसित परिहार के संपर्क में कैसे आया रिया का भाई शोविक? फुटबॉल क्लब का कनेक्शन

 

Advertisement
Advertisement