करीना कपूर (Kareena Kapoor) जब इंडस्ट्री में आई थीं तो पहली ही फिल्म से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया था. एक्ट्रेस ने कभी खुशी कभी गम मूवी में Poo का रोल प्ले किया था. उनका ये रोल आज भी फैंस काफी पसंद करते हैं. अब करीना नेटफ्लिक्स के जरिए अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. इसमें उनके साथ टैलेंटेड एक्टर जयदीप अहलावत(Jaideep Ahlawat) और विजय वर्मा(Vijay Verma) नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग चल रही है. विजय वर्मा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे Poo बनते नजर आए हैं. इसपर ऑरिजिनल Poo यानी करीना कपूर खान ने रिएक्ट भी किया है.
विजय वर्मा का अलग अंदाज
विजय वर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे कभी खुशी कभी गम से करीना के कैरेक्टर Poo का फेमस डायलॉग बोलते हुए कहते हैं- कौन है जिसने दोबारा मुड़कर मुझे नहीं देखा? हू इज शी? विजय इसके बाद पीछे मुड़कर देखते हैं तो करीना कपूर खड़ी होती हैं. वे इस दौरान फनी एक्सप्रेशन्स देती नजर आ रही हैं. करीना बड़ी-बड़ी आंखें किए और कैमरे की तरफ आंख मारती नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर खुशी है. वैसे करीना को ये कैरेक्टर प्ले किए हुए भले ही 20 साल से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन आज भी उनकी खूबसूरती वैसी की वैसी है.
विजय के लिए ये किसी फैन मोमेंट से कम नहीं था. एक्टर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- सिर्फ यही सीन मैं हमेशा से @kareenakapoorkhan के साथ प्ले करना चाहता था. यूनीक और शानदार Poo💯. #TheDevotionOfSuspectX के बिहाइंड दा सीन से. विजय वर्मा के इस फनी वीडियो को फैंस पसंद कर रहे हैं और इसपर रिएक्ट कर रहे हैं.
Ajay Devgn बने रैपर, यशराज मुखाटे संग रनवे 34 पर किया रैप, फैंस ने बताया- सुपर कूल
आमिर संग नजर आएंगी करीना
कई सारी सक्सेसफुल बॉलीवुड फिल्में करने वाले सुजॉय घोष अब नेटफ्लिक्स पर केइगो हीगाशिनो की जापानीज नॉवेल 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' पर फिल्म बना रहे हैं. इसके जरिए वे OTT वर्ल्ड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. इसी फिल्म के जरिए बॉलीवुड की बेबो करीना भी अपना ओटीटी डेब्यू कर रही हैं. इसके अलावा वे आमिर खान संग मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी. ये मूवी अगस्त 2022 में रिलीज होगी.