scorecardresearch
 

एक-दूजे से कितने अलग हैं जेह-तैमूर? करीना ने बताया किसकी तरह दिखते हैं दोनों

करीना कपूर खान ने ये भी बताया है कि उनके दोनों बेटे ऑपरेशन से हुए हैं. हालांकि वे बिल्कुल भी नहीं चाहती थीं कि उनका सी-सेक्शन हो. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. करीना कपूर और सैफ अली खान ने कभी अपने बेटों के पैदा होने से पहले उनका सेक्स जानने की कोशिश नहीं की थी.

Advertisement
X
करीना कपूर खान, तैमूर
करीना कपूर खान, तैमूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करीना की प्रेग्नेंसी बुक में कई खुलासे
  • एक-दूसरे से कितने अलग हैं जेह-तैमूर
  • तैमूर अपने पापा और जेह करीना की तरह है दिखता

करीना कपूर के जिगर के टुकड़े जेह और तैमूर एक-दूसरे से कितने अलग हैं? दोनों का नेचर कैसा है? तैमूर-जेह अपने पेरेंट्स में से किसकी तरह दिखते हैं? ये ऐसे सवाल हैं जिसके बारे में एक्ट्रेस के फैंस जानने के लिए उत्सुक होंगे. तैमूर और जेह की हर छोटी बड़ी बात को जानने में फैंस को बेहद मजा जो आता है. इन सभी सवालों के जवाब करीना कपूर खान ने अपनी बुक प्रेग्नेंसी बाइबिल में दिए हैं. 

Advertisement

एक-दूसरे से कितने अलग हैं तैमूर-जेह?
करीना ने बताया कि उनके दोनों बेटों में बहुत अंतर है. तैमूर जहां अपने पिता सैफ अली खान की तरह दिखते हैं. वहीं जेह उनकी तरह दिखता है. करीना ने अपनी किताब में लिखा है- ''जब तैमूर का जन्म हुआ था वो चिल्लाया नहीं था. वहीं जेह ने पैदा होते ही जो काम सबसे पहले किया वो था चिल्लाना. जेह की आवाज पूरे ऑपरेशन थियेटर में गूंज रही थी. मेरे दोनों बेटे अलग हैं. टिम काफी हद तक सैफ की तरह दिखता है. वहीं जेह मेरी तरह दिखता है. तैमूर काफी आउटगोइंग और flamboyant है. हालांकि जेह अभी बस तीन महीने का है लेकिन मैंने नोटिस किया है कि वो काफी इंटेंस और शांत है. ''

कैसी है करीना के दोनों बेटों की नर्सरी? तैमूर ने चुना छोटे भाई Jeh के रूम का वॉलपेपर
 

Advertisement

करीना कपूर खान ने ये भी बताया है कि उनके दोनों बेटे ऑपरेशन से हुए हैं. हालांकि वे बिल्कुल भी नहीं चाहती थीं कि उनका सी-सेक्शन हो. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. करीना कपूर और सैफ अली खान ने कभी अपने बेटों के पैदा होने से पहले उनका सेक्स जानने की कोशिश नहीं की थी. करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी और मदरहुड के एक्सपीरिंयस को किताब में काफी सरलता के साथ बताया है. 

Shershaah Review: देशभक्ति, एक्शन के बीच रोमांस की ओवरडोज, शानदार है सिद्धार्थ की एक्ट‍िंंग
 

करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा है. करीना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. पोस्ट डिलीवरी करीना अपना वजन घटाकर फिर से शेप में आने की पूरी तैयारी कर रही हैं. करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर योगा करते हुए अपनी फोटोज शेयर करती हैं. फैंस करीना को जल्द सिल्वर स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement