scorecardresearch
 

करीना कपूर को सैफ अली खान संग डेटिंग के दिनों की आई याद, शेयर किया थ्रोबैक फोटो

करीना ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. फोटो में सैफ और करीना एक-दूसरे को गले मिलते हुए पोज दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में बताया कि यह तस्वीर एथेंस में साल 2008 में ली गई थी. उस समय करीना और सैफ एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.

Advertisement
X
सैफ अली खान और करीना कपूर खान
सैफ अली खान और करीना कपूर खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फिल्म के सेट्स से, अपने घर में समय बिताते हुए और फैमिली की फोटोज शेयर करती रहती हैं अब करीना ने पति सैफ अली खान के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इसे बहुत पसंद किया जा रहा है. 

Advertisement

करीना ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. फोटो में सैफ और करीना एक-दूसरे को गले मिलते हुए पोज दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में बताया कि यह तस्वीर एथेंस में साल 2008 में ली गई थी. उस समय करीना और सैफ एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों को देखकर लगता है कि ये फोटो फिल्म टशन की शूटिंग के समय की है.

करीना ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरा प्यार और मैं एथेंस में 2008.' करीना और सैफ की इस 12 साल पुरानी फोटो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है. फैन्स कमेंट कर इस जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

My love and me at the Acropolis ❤️ Athens 2008 ❤️

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

 

करीना की प्रेग्नेंसी पर ऐसा था सैफ का रिएक्शन

Advertisement

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया कि जब उन्होंने सैफ अली खान को अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था तो एक्टर का रिएक्शन कैसा था. करीना ने बताया कि उन्हें परिवार से बिल्कुल भी फिल्मी रिएक्शन नहीं मिला. यहां तक की सैफ का रिएक्शन भी नॉर्मल था.

करीना ने जूम को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मेरे घर में कुछ भी फिल्मी नहीं है. सैफ बहुत ही नॉर्मल और रिलैक्स रहते हैं. हां, जब उन्हें पता चला तब वह बहुत खुश थे. जैसा कि मैं कह चुकी हूं कि यह सब प्लान नहीं था लेकिन यह कुछ ऐसा था जिसे हम सही में सेलिब्रेट करना चाहते थे और हम दोनों इसे साथ में एंजॉय कर रहे हैं.'

 

Advertisement
Advertisement