करीना कपूर खान इन दिनों मस्ती के मूड में चल रही हैं. सोमवार को करीना ने अपने पति सैफ अली खान के साथ बैडमिंटन खेलते हुए वीडियो शेयर किया है. करीना और सैफ छुट्टियां मना रहे हैं. कुछ समय पहले ही दोनों साथ में पटौदी पैलेस रवाना हुए थे. इस ट्रिप पर उनके साथ उनके बेटे तैमूर और जेह अली खान भी हैं. अब करीना ने छुट्टियों से अपना पहला वीडियो शेयर कर दिया है.
इस वीडियो में करीना और सैफ ग्राउंड में बैडमिंटन खेलते नजर आ रहे हैं. फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के प्रमोशन को खत्म करने के बाद करीना ने परिवार के साथ समय बिताने के लिए मौके की तलाश कर ली है. खान परिवार मिलकर पटौदी पैलेस में खुशनुमा और मस्तीभरा समय बिता रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि करीना और सैफ चिल मूड में बैडमिंटन खेल रहे हैं.
करीना-सैफ ने खेला बैडमिंटन
वीडियो को शेयर करते हुए करीना कपूर खान ने लिखा, 'सोमवार को पति के साथ कुछ स्पोर्ट्स खेलते हुए. बुरा नहीं है.' इसके आगे उन्होंने अपनी दोस्त और एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा को टैग करते हुए लिखा, 'अमु क्या तुम गेम के लिए तैयार हो?' इस वीडियो को शेयर करते हुए करीना ने म्यूजिक आर्टिस्ट ए पी ढिल्लन का गाना समर हाई का गाना लगाया.
अमृता अरोड़ा ने करीना की पोस्ट पर कमेंट किया, 'हाहाहाहा, तुम हमारे साथ खेल सकती हो.' सैफ की बहन सोहा अली खान ने लिखा, 'मुझे अमृता के बारे में तो नहीं पता लेकिन मैं तैयार हूं.' वहीं सबा अली खान ने कमेंट किया, 'बहुत अच्छे.' फैंस भी सैफ और करीना के इस अंदाज पर फिदा हो गए हैं. कुछ ने दोनों को कपल गोल्स बताया है.
करीना कपूर खान को पिछली बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने आमिर खान के साथ काम किया था. हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुआ. इस फिल्म में मोना सिंह, नागा चैतन्य और मानव विज भी नजर आए थे.
विक्रम वेधा में आएंगे नजर
सैफ अली खान की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'विक्रम वेधा' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन होंगे. ये इसी नाम की तमिल फिल्म का रीमेक है, जिसमें सैफ पुलिसवाले के रोल में नजर आने वाले हैं. वहीं ऋतिक एक गैंगस्टर की भूमिका निभाएंगे. 'विक्रम वेधा' का टीजर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था. इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया.