scorecardresearch
 

परफेक्ट होकर भी परफेक्ट नहीं Kareena Kapoor की फैमिली फोटो, किस बात से परेशान बेबो?

हर मौके पर करीना कपूर सोशल मीडिया पर चौका लगाती दिखती हैं. ईद के दिन भी उन्होंने कुछ ऐसा ही कमाल किया. ईद पर करीना ने इंस्टाग्राम पर एक फैमिली पिक शेयर की. अब जिस फोटो में करीना जैसी एक्ट्रेस होगी वो अच्छी तो होगी ही. पर इस बार बेबो ने कमाल का कैप्शन भी लिखा. 

Advertisement
X
करीना कपूर, सोहा अली खान, कुणाल खेमू, सैफ अली खान
करीना कपूर, सोहा अली खान, कुणाल खेमू, सैफ अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोशल मीडिया प्रो हैं बेबो
  • करीना को है किस बात की दिक्कत?

बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया प्रो बन चुकी हैं. इन्हीं चंद टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हमारी बेबो यानी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) भी हैं. मौका कोई भी हो करीना इंटरनेट पर लाइमलाइट बटोरने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. सही समझ रहे हैं आप. आगे हम बेबो की नई पोस्ट पर ही बात करने वाले हैं. 

Advertisement

करीना की न्यू पोस्ट क्या कहती है
जैसा कि ऊपर हमने कहा है हर मौके पर करीना कपूर सोशल मीडिया पर चौका लगाती दिखती हैं. ईद के दिन भी उन्होंने कुछ ऐसा ही कमाल किया. ईद पर करीना ने इंस्टाग्राम पर एक फैमिली पिक शेयर की. अब जिस फोटो में करीना जैसी एक्ट्रेस होगी वो अच्छी तो होगी ही. पर इस बार बेबो ने कमाल का कैप्शन भी लिखा. 

करीना कपूर खान इंस्टाग्राम पोस्ट

फोटो शेयर करते हुए करीना लिखती हैं, उस फैमिली की ओर से ईद मुबारक जो हमेशा एक परफेक्ट फोटो क्लिक कराने की कोशिश करती है, पर कभी सफल नहीं होती. ओह... ओह... तो दिक्कत परफेक्ट फैमिली फोटो की है, जिसमें करीना के साथ-साथ सोहा अली खान, कुणाल खेमू, सैफ अली खान और उनके बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं. 

खान परिवार की तस्वीर देखने के बाद हम तो यही कहेंगे कि तस्वीर भले ही परफेक्ट ना हो, लेकिन उसमें बैठे सारे लोग दिल जीतने में परफेक्ट जरूर हैं. वहीं अगर करीना कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वो जल्द ही आमिर खान संग लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं. अभी के लिये इतना ही पर जैसे ही करीना कुछ अपडेट करती हैं, हम उनके फैंस तक पहुंचाने की कोशिश जरूर करेंगे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement