scorecardresearch
 

सैफ अली खान के बर्थडे पर करीना कपूर ने लुटाया प्यार, शेयर की पति की अनसीन फोटोज, पाउट बनाते दिखे एक्टर

16 अगस्त को सैफ अली खान का जन्मदिन है. करीना कपूर ने सैफ की दो अनसीन तस्वीरों को शेयर किया है. इनमें सैफ पाउट बना रहे हैं. बेबो की तरह पाउट बनाते सैफ अली खान का ऐसा अंदाज आपने पहले नहीं देखा होगा. करीना कपूर की इस पोस्ट सेलेब्स और फैंस सभी रिएक्ट कर रहे हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर-सैफ अली खान
करीना कपूर-सैफ अली खान

पटौदी के नवाब सैफ अली खान 16 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सैफ अली खान को उनकी लविंग वाइफ करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर खास अंदाज में विश किया है. साथ ही सैफ के फैंस को ट्रीट देते हुए एक्टर की अनसीन तस्वीरें भी शेयर की हैं.

Advertisement

करीना कपूर ने सैफ को दी बधाई

करीना कपूर ने सैफ की दो अनसीन तस्वीरों को शेयर किया है. इनमें सैफ पाउट बना रहे हैं. गाड़ी में बैठे सैफ कूल पोज दे रहे हैं. बिग ग्लासेज और अपनी बेबो की तरह पाउट बनाते सैफ अली खान का ऐसा अंदाज आपने पहले नहीं देखा होगा. सैफ की इन सुपर अमेजिंग फोटोज को पोस्ट कर करीना ने कैप्शन लिखा- दुनिया के सबसे बेस्ट इंसान को हैप्पी बर्थडे. तुमने इस क्रेजी राइड को और क्रेजी बना दिया है. भगवान मैं इसे किसी दूसरी तरह से नहीं चाहती हूं. ये तस्वीरें सबूत हैं. मुझे मेरी जान से प्यार है और मुझे ये कहना पड़ेगा कि सैफ का पाउट मुझसे बेहतर है. आपको क्या लगता है? 

सैफ अली खान

फैंस ने दी सैफ को बधाई

करीना कपूर की इस पोस्ट सेलेब्स और फैंस सभी रिएक्ट कर रहे हैं. करीना की बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा ने कमेंट कर लिखा- सैफू. साथ में हार्ट इमोजी बनाए. सैफ की बहन सबा पटौदी ने अपने भाई को बर्थडे विश किया. फैंस तो लगातार करीना कपूर की पोस्ट पर कमेंट करते हुए सैफ को जन्मदिन की बधाई देते नहीं थक रहे.

Advertisement

करीना कपूर खान और सैफ अली खान की गिनती बॉलीवुड के मोस्ट एडमायरिंग कपल्स में होती है. करीना कपूर अपने सैफू पर सोशल मीडिया पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. सैफ और करीना की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. दोनों के इस शादी से दो बच्चे हैं.तैमूर  और जेह. हम तो यही कहेंगे सैफ और करीना की लविंग जोड़ी को किसी की नजर ना लगे. हमाारी तरफ से भी सैफ को जन्मदिन की ढेरों बधाई.

 

Advertisement
Advertisement