scorecardresearch
 

नाश्ते में क्या खाते हैं तैमूर? करीना ने शेयर की बेटे के हेल्दी ब्रेकफास्ट की फोटो

करीना कपूर खान फिटनेस फ्रीक हैं और अपनी डाइट का खासा ध्यान रखती हैं. ये रूल करीना ने बेटे के लिए भी लागू कर रखा है. करीना कपूर खान बेटे तैमूर की भी डाइट का ख्याल रखती हैं. करीना कपूर इस बात का पूरा ध्यान रखती हैं कि तैमूर जो भी खाए वो हेल्दी हो.

Advertisement
X
करीना कपूर खान-तैमूर
करीना कपूर खान-तैमूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रेकफास्ट में क्या खाते हैं तैमूर?
  • करीना ने शेयर की तैमूर के प्लेट की फोटो
  • जल्द लॉन्च होगी करीना की प्रेग्नेंसी बुक

करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर अपने डेली रुटीन से जुड़े पोस्ट अक्सर शेयर किया करती हैं. पिछले दिनों करीना ने अपना डिनर मैन्यू शेयर किया था. अब एक्ट्रेस ने बेटे तैमूर का ब्रेकफास्ट मैन्यू शेयर किया है. 

Advertisement

तैमूर का हेल्दी ब्रेकफास्ट, करीना ने शेयर की फोटो

तैमूर के हेल्दी ब्रेकफास्ट की फोटो शेयर कर करीना ने बताया कि उनके बेटे की प्लेट सभी न्यूट्रीशन से भरी है. करीना कपूर खान ने इंस्टा स्टोरी पर ये फोटो शेयर की है जिसमें पपीता, केला और सेब कटे हुए हैं. फोटो के साथ करीना ने लिखा- मेरे टिम की प्लेट हमेशा फुल होती है. करीना कपूर खान फिटनेस फ्रीक हैं और अपनी डाइट का खासा ध्यान रखती हैं. ये रूल करीना ने बेटे के लिए भी लागू कर रखा है. करीना कपूर खान बेटे तैमूर की भी डाइट का ख्याल रखती हैं.

Pornography Case: शिल्पा शेट्टी ने किया पति का बचाव, 'पोर्न नहीं एरॉटिक फिल्में बनाते हैं राज कुंद्रा'

तैमूर की प्लेट

करीना कपूर इस बात का पूरा ध्यान रखती हैं कि तैमूर जो भी खाए वो हेल्दी हो. करीना कपूर खान अब दो बेटों की मां हैं. इसी साल करीना कपूर ने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. उसका नाम जेह है. अभी तक करीना कपूर खान के दूसरे बेटे की फोटो सामने नहीं आई है.

Advertisement

राहुल वैद्य-दिशा परमार की शादी को एक हफ्ता पूरा, कपल ने यूं किया सेलिब्रेट
 

करीना कपूर खान ने दोनों प्रेग्नेंसी के अपने अनुभव एक किताब में लिखे हैं. जिसका नाम प्रेग्नेंसी बाइबल है. अगस्त में ये किताब लॉन्च होगी. हालांकि अभी से इस पर विवाद हो रहा है. ईसाई समाज ने टाइटल में बाइबल शब्द के इस्तेमाल पर नाराजगी जताई है और इसे हटाने की मांग की है.

 

Advertisement
Advertisement