कोरोना वायरस महामारी से भारत के हाल बुरे हैं. अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन की कमी है और रोज बड़ी संख्या में लोगों को कोरोना वायरस अपनी चपेट में ले रहा है. ऐसे में हर तरफ से मदद की कोशिश की जा रही है. इसमें बॉलीवुड के स्टार्स भी अपना योगदान देने में लगे हैं. एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी सोशल मीडिया के जरिए जागरूकता फैला रही हैं.
करीना ने लगाई बच्चों की मदद की गुहार
सोमवार को करीना कपूर खान ने चाइल्ड रेस्क्यू हेल्पलाइन की डिटेल्स को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. अपने पोस्ट के जरिए करीना ने फैंस और यूजर्स ने उन बच्चों की मदद करने की गुहार लगाई जिन्होंने महामारी में अपने माता-पिता को खो दिया है. Akancha फउंडेशन की डिटेल्स शेयर करते हुए करीना ने अपनी पोस्ट शेयर की है.
पोस्ट के कैप्शन में करीना कपूर खान लिखती हैं, ''मेरा दिल उन बच्चों के लिए दुखता है, जो महामारी के कारण अकेले रह गए हैं. इन बच्चों ने या तो वायरस की वजह से अपने माता-पिता को खो दिया है या फिर इनके माता-पिता अस्पताल में हैं. कृपया नेशनल चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) पर कॉल करके उन बच्चों के बारे में जनकारी दें जो कोविड की वजह से अकेले हैं. हम उनका ट्रॉमा सोच भी नहीं सकते हैं.''
जैस्मिन भसीन ने की सुसाइड के ख्यालों पर बात, बोलीं- खुद पर भरोसा जरूरी
वैक्सीन को लेकर शेयर किया था वीडियो
इससे पहले करीना कपूर खान ने टॉम एंड जेरी कार्टून शो से एक क्लिप शेयर की थी. इस क्लिप के जरिए उन्होंने अपने बेटे तैमूर को समझाने की बात की थी कि कैसे दुनिया में कोरोना का प्रकोप छाया हुआ है और क्यों बड़ों को वैक्सीन लगवाने की जरूरत है. वीडियो में टॉम कोरोना वायरस है जो बंदूक लेकर खड़ा है और जेरी इम्यून सिस्टम है, जो वैक्सीन के हर डोज के बाद बड़ा, और बड़ा हो जाता है. इसके बाद कोरोना डरकर भाग जाता है.
बता दें कि करीना कपूर खान अलग-अलग पोस्ट शेयर कर कोविड-19 के बारे में जागरूकता फैलाने का काम कर रही हैं. उनके प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह आमिर खान संग फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं.