scorecardresearch
 

करीना ने शेयर की अपने फेवरेट लोगों की फोटो, तैमूर के अलावा इन्हें बताया खास

करीना और सैफ अली खान, अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. पिछले दिनों सैफ के बर्थडे पर करीना ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक बूमरैंग वीड‍ियो भी शेयर किया था.

Advertisement
X
करीना कपूर
करीना कपूर

हाल ही में करीना कपूर ने अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर लोगों को बड़ा सरप्राइज दिया था. इस खबर के बाद, फैंस उनकी हर पोस्ट पर नजर रखने लगे हैं. अब उन्होंने लेटेस्ट पोस्ट में फैमिली फोटो डाली है जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के फेवरेट इंसानों को हमसे रुबरू करवाया है. तस्वीर में तैमूर अपने नाना-नानी संग मस्ती करते देखे जा सकते हैं.

Advertisement

करीना ने दो फोटोज शेयर किए हैं. एक फोटो में तैमूर अपने नाना रणधीर कपूर, नानी बबीता, बहन समायरा और भाई कियान संग देखे जा सकते हैं. तैमूर सोफे पर बैठ कैमरे की तरफ देखने की बजाय अपनी मस्ती में बिजी दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में तैमूर करीना की बुआ रीमा जैन के साथ हैं. इन तस्वीरों को साझा करते हुए करीना लिखती हैं- 'ये सब मेरे फेवरेट लोग हैं'. करीना की ये फैमिली फोटोज फैंस के लिए काफी दिलचस्प होता है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

All my favourite humans ❤️❤️❤️

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

मालूम हो कि करीना और सैफ अली खान, अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. पिछले दिनों सैफ के बर्थडे पर करीना ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक बूमरैंग वीड‍ियो भी शेयर किया था. प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद फैंस और सेलेब्स के बधाई मेसेजेज की बाढ़ सी आ गई थी.

Advertisement

वर्कफ्रंट पर करीना की अपकमिंग प्रोजेक्ट 'लाल सिंह चड्ढा' है. इसमें वे आमिर खान के अपोजिट काम कर रही हैं. फिल्म से करीना का लुक पहले ही वायरल हो चुका है. वे फिल्म में सलवार-सूट पहने सिंपल लुक में नजर आ रही हैं. यह फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement