scorecardresearch
 

करीना ने शेयर की हैलोवीन सेलिब्रेशन फोटोज, तैमूर को पहचान पाना मुश्किल

करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हैलोवीन सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की है. लूज ड्रेस में करीना अपनी दोस्तों के साथ तो वहीं तैमूर भी हैलोवीन कॉस्टयूम में अपने फ्रेंड्स के साथ नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
हैलोवीन सेल‍िब्रेशन में करीना कपूर
हैलोवीन सेल‍िब्रेशन में करीना कपूर

हैलोवीन सेल‍िब्रेशन पर सोशल मीड‍िया सेलेब्स के स्पेशल गेटअप की वायरल तस्वीरों से पट गई थी. सोनम कपूर से लेकर प्र‍ियंका चोपड़ा और प्रीति जिंटा का मजेदार लुक इंटरनेट पर छाया हुआ था. अब प्रेग्नेंट करीना कपूर ने भी हैलोवीन सेलिब्रेशन की फोटोज साझा की है. इनमें तैमूर को पहचान पाना मुश्क‍िल है. 

Advertisement

करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हैलोवीन सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की है. लूज ड्रेस में करीना अपनी दोस्तों के साथ तो वहीं तैमूर भी हैलोवीन कॉस्टयूम में अपने फ्रेंड्स के साथ नजर आ रहे हैं. इनमें तैमूर बिल्कुल भी पहचान में नहीं आ रहे हैं. स्केलटन कॉस्टयूम और ऑरेंज कलर्ड फेस के पीछे तैमूर का क्यूट लुक पूरी तरह ये छिप गया है. भले ही इनमें तैमूर पहचान में नहीं आ रहे लेक‍िन हैलोवीन पर उनका ये लुक मजेदार है. 

तैमूर (सबसे बाएं)

करीना की बात करें तो वे मैटरन‍िटी आउटफिट में पार्टी में देखी जा सकती हैं. उनका बेबी बंप भी नजर आ रहा है. उन्होंने इस पार्टी के लिए अपनी फ्रेंड का नाम मेंशन करते हए उसे थैंक्यू भी कहा है. 

देखें: आजतक LIVE TV

ये है करीना की अपकमिंग मूवी  

Advertisement

वर्कफ्रंट पर करीना कपूर को पिछली बार फिल्म अंग्रेजी मीड‍ियम में देखा गया था. इसमें उन्होंने इरफान खान और राध‍िका मदान संग काम किया. उनकी अपकमिंग फिल्मों में लाल सिंह चड्ढा शामिल है. इसमें वे आमिर खान के साथ नजर आने वाली हैं. फिल्म की शूट‍िंग उन्होंने कुछ समय पहले ही खत्म की है.  

 

Advertisement
Advertisement