scorecardresearch
 

Kareena Kapoor के बेटे Jeh Ali Khan ने शुरू किया चलना, एक्ट्रेस बोलीं- 'मेरा बेटा, उड़ने का समय आ गया'

अब नन्हें जेह अली खान चलने की तैयार कर रहे हैं. ऐसे में करीना ने बेटे की फोटो शेयर की है. इस फोटो में जेह अलमारी का सहारा लेकर खड़े होने की कोशिश करते नजर आ रहे है. फोटो में जेह का चेहरा नहीं देखा जा सकता है. लेकिन उनके छोटे-छोटे हाथ और पैर बेहद क्यूट हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर खान, जेह अली खान
करीना कपूर खान, जेह अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करीना ने शेयर की बेटे की फोटो
  • जेह ने शुरू किया चलना
  • देखकर खुश हुए करीना के दोस्त

करीना कपूर खान अपने बेटों तैमूर और जहांगीर अली खान की परवरिश में कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं. तैमूर तो पैपराजी और फैंस का फेवरेट है ही. साथ ही करीना का छोटा बेटा भी काफी पॉपुलर है. शुरुआत से ही करीना ने बेटे जहांगीर उर्फ जेह को मीडिया और सोशल मीडिया की नजरों से छुपाया हुआ है. हालांकि वह कई बार बेटे को लेकर पोस्ट्स शेयर कर ही देती हैं. 

Advertisement

करीना ने शेयर की तस्वीरें

अब नन्हें जेह अली खान चलने की तैयार कर रहे हैं. ऐसे में करीना ने बेटे की फोटो शेयर की है. इस फोटो में जेह अलमारी का सहारा लेकर खड़े होने की कोशिश करते नजर आ रहे है. फोटो में जेह का चेहरा नहीं देखा जा सकता है. लेकिन उनके छोटे-छोटे हाथ और पैर बेहद क्यूट हैं. इस फोटो को शेयर कर करीना कपूर खान ने लिखा, ''उनसे पैरों की उंगलियां मुझे पसंद हैं. मेरा बेटा. अब उड़ने का समय आ गया है.''

गर्ल गैंग संग Kareena Kapoor का नाइट आउट, Rhea Kapoor की प्री-क्रिसमस पार्टी में मचाई धूम

सेलेब्स ने लुटाया प्यार

जेह की इस तस्वीर को फैंस और करीना के दोस्तों से ढेर सारा प्यार भी मिल रहा है. रिया कपूर ने करीना के पोस्ट पर कमेंट कर जेह को 'हैंडसम' बताया है. वहीं जेह की बड़ी बुआ सबा अली खान ने कमेंट किया, 'जेह मेरी जान.' करिश्मा कपूर ने कमेंट किया, 'जे बाबा.' और करीना की दोस्त अमृता अरोड़ा ने लिखा, 'क्यूटी.'

Advertisement

भाई के बाद बदल गया है तैमूर

करीना कपूर खान और पति सैफ अली खान ने जेह का स्वागत इस साल फरवरी में किया था. उनके बड़ा बेटा तैमूर है, जो इस साल पांच साल का होने वाला है. सैफ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जेह के आने के बाद तैमूर में बदलाव आया है. सैफ ने कहा था कि तैमूर अब समझने लगा है कि वह घर का सबसे छोटा सदस्य नहीं है. साथ ही उसे अपने छोटे भाई को हंसाना बहुत पसंद हैं.

 

Advertisement
Advertisement