scorecardresearch
 

योग करते दिखे करीना कपूर के 8 महीने के बेटे Jeh, क्यूटनेस पर फैंस फिदा

नई फोटो में करीना और सैफ के नन्हे बेटे जेह योग करते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो में जेह का योग पोज देखते ही बनता है.  महज 8 महीने के जेह आगे की तरफ झुककर क्यूट अंदाज में योग पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर अपने बेटे जेह के साथ
करीना कपूर अपने बेटे जेह के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करीना ने शेयर किया जेह का फोटो
  • 8 महीने का हुआ करीना का दूसरा बेटा

करीना कपूर खान के छोटे नवाब जेह हाल ही में 8 महीने के हुए हैं. तैमूर की तरह जेह का क्यूट अंदाज में भी फैंस का दिल जीत लेता है. जेह की हर तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल रहती है. अब करीना ने अपने लिटिल प्रिंस जेह की खास फोटो शेयर की है, जिसमें जेह का क्यूट और नटखट अंदाज फैंस को अपना दीवाना बना रहा है. 

Advertisement

योग करते दिखे नन्हे जेह
नई फोटो में करीना और सैफ के नन्हे बेटे जेह योग करते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो में जेह का योग पोज देखते ही बनता है.  महज 8 महीने के जेह आगे की तरफ झुककर क्यूट अंदाज में योग पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. करीना ने बेटे की यह तस्वीर शेयर करते हुए खास कैप्शन लिखा, 'योग परिवार के अंदर समाया हुआ है. 8 महीने की पाइक पोजिशन. मेरा बेटा.'

Katrina Kaif- Vicky Kaushal Wedding: राजस्थान के इस शाही किले में होगी शादी! 

The Big Picture: चिकनी चमेली पर रणवीर सिंह का डांस, देखकर शरमा गईं कटरीना, Video 

परिवार संग वेकेशन एन्जॉय कर रहीं करीना
करीना कपूर खान हाल ही में अपने पूरे परिवार संग वेकेशन पर गई हैं. करीना और सैफ को उनके दोनों बच्चों संग एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया था. एयरपोर्ट से बच्चों संग कपल के फोटोज और वीडियोज खूब वायरल हुए थे. हालांकि करीना कहां गई हैं, इसकी जानकारी नहीं है. 

Advertisement

करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने साल 2012 में शादी रचाई थी. शादी के चार साल बाद कपल के बड़े बेटे तैमूर का 2016 में जन्म हुआ था. तैमूर जन्म के बाद से ही इंटरनेट सेंशेन बने हुए हैं. तैमूर की एक झलक पाने के लिए फैंस अभी तक बेताब रहते हैं. वहीं दूसरी ओर करीना और सैफ के छोटे बेटे जेह की भी अभी से बड़ी फैन फॉलोइंग है. फैंस का जेह को भी खूब प्यार मिल रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement