scorecardresearch
 

Karan Johar 50th birthday party: हाई हील्स में लड़खड़ाईं करीना कपूर, यूजर्स बोले- पहनती ही क्यों हो?

करण जौहर की पार्टी के बाहर से करीना और सैफ एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि करीना जैसे ही पार्टी में एंट्री करने के लिए आगे कदम बढ़ाती हैं तो हाई हील्स पहनने की वजह से वो एक दम से लड़खड़ाने लगती हैं. हाई हील्स पहनने पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर खान और सैफ अली खान
करीना कपूर खान और सैफ अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करण की पार्टी में करीना-सैफ का टशन
  • हाई हील्स पहनने पर ट्रोल हुईं करीना

करण जौहर का 50वां बर्थडे सेलिब्रेशन बीटाउन के सेलेब्स के लिए किसी बड़े फेस्टिवल से कम नहीं रहा. करण के बर्थडे बैश में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां सुपर एलेक्ट्रिफाइंग लुक में नजर आईं. करीना भी बेस्ट फ्रेंड करण की बर्थडे पार्टी में ग्लैमरस लुक में पहुंचीं, लेकिन फिर भी वो यूजर्स के निशाने पर हैं. आइए जानते हैं क्यों...

Advertisement

हाई हील्स पहनकर परेशान दिखीं करीना

पार्टी में बेबो अपने डार्लिंग हसबैंड सैफ अली खान संग पहुंची थीं. पार्टी के बाहर से करीना और सैफ एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि करीना जैसे ही पार्टी में एंट्री करने के लिए आगे कदम बढ़ाती हैं तो हाई हील्स पहनने की वजह से वो एक दम से लड़खड़ाने लगती हैं. 

सिल्वर शिमरी ड्रेस में करीना तो काफी स्टनिंग लग रही हैं, लेकिन उन्होंने अपनी सिल्वर ड्रेस के साथ जो ब्लैक हाई पेंसिल हील्स कैरी की हैं, वो दिखने में काफी अनकंफर्टेबल लग रही हैं. 

ब्लेजर संग ब्रा पहनकर करण जौहर की बर्थडे पार्टी में पहुंचीं Malaika Arora, हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- टॉप पहनना भूल गई


Karan Johar की पार्टी में पहुंचे ऋतिक ने सबा को बताया अपनी गर्लफ्रेंड, मौजूद रहीं एक्स वाइफ सुजैन खान 

Advertisement

करीना हील्स पहनने पर हो रहीं ट्रोल

करीना को इतनी पतली और अनकंफर्टेबल हील्स पहनने पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने करीना को लड़खड़ाते हुए देखकर लिखा- जब चलने में मुश्किल हो रही है तो फिर इतनी हाई अनकंफर्टेबल हील्स पहननी ही क्यों हैं.

एक दूसरे यूजर ने लिखा- करीना की हील्स...माई गॉड कैसे पहनीं. 

  


करीना की ट्रोलिंग के बारे में तो हमने आपको बता दिया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सैफ के एक जेस्चर ने भी लोगों को हैरान कर दिया है. दरअसल, पैपराजी को देखकर सैफ हाथ जोड़कर नमस्ते करते हुए नजर आए. इसपर लोग हैरानी से उनसे पूछ रहे हैं कि सैफ कब से सारा अली खाान की तरह मीडिया के सामने नमस्कार करने लगे.

खैर, कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना! 

 

Advertisement
Advertisement