scorecardresearch
 

4 बच्चों के पिता सैफ अली खान को Kareena Kapoor की चेतावनी, बोलीं- 60 साल में बच्चा नहीं...

करीना ने सैफ और तैमूर के बॉन्ड के बारे में भी बताया. वो कहती हैं कि तैमूर को लोग पसंद हैं. अगर घर पर लोग होते हैं तो वो उनका हिस्सा बनना चाहता है. वो मिनी सैफ है. रॉकस्टार बनना चाहता है. अपने पिता के साथ AC/DC और Steely Dan को सुनता है. उनका बॉन्ड शानदार है. वो कहता है अब्बा मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं.

Advertisement
X
सैफ अली खान अपने बच्चों के साथ
सैफ अली खान अपने बच्चों के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सैफ को करीना ने बताया बेस्ट फादर
  • तैमूर का सैफ संग शानदार बॉन्ड

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान 4 बच्चों के पिता हैं. मजेदार बात ये है कि सैफ के अपनी 20s से लेकर हर दशक में एक बच्चा है. पति सैफ अली खान के मजेदार फैक्ट पर करीना ने चुटकी ली है. खुद सैफ भी इसपर रिएक्ट कर चुके हैं. करीना कपूर खान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने सैफ को चेतावनी दी है कि वो उनके 60s में कोई बच्चा नहीं करेंगी. 

Advertisement

करीना ने सैफ की पैरेंटिंग पर क्या कहा?
Vogue से बातचीत में करीना कपूर ने कहा- सैफ का उनके हर दशक में बच्चा रहा है.- 20s,30s, 40s, 50s में. मैंने सैफ को कह दिया है तुम्हारे 60s में ये नहीं चलेगा. मुझे लगता है सैफ जैसा खुले विचारों वाला शख्स ही अलग अलग स्टेज पर चार बच्चों का पिता हो सकता है. वो सभी बच्चों को अपना समय देते हैं. अब जेह के साथ हम बैलेंस  बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हमने एक समझौता किया है जिसके तहत जब वो शूटिंग करते हैं. मैं कोशिश करती हूं कि मैं काम ना करूं उस टाइम. वहीं जब मैं काम करूं तो सैफ घर पर रहें.

Sharmaji Namkeen Review: ऋषि कपूर को आखिरी सलाम...'शर्माजी नमकीन' ने साबित किया 'शो मस्ट गो ऑन'
 

Advertisement

तैमूर के बेस्ट फ्रेंड हैं सैफ

करीना ने सैफ और तैमूर के बॉन्ड के बारे में भी बताया. वो कहती हैं कि तैमूर को लोग पसंद हैं. अगर घर पर लोग होते हैं तो वो उनका हिस्सा बनना चाहता है. वो मिनी सैफ है. रॉकस्टार बनना चाहता है. अपने पिता के साथ AC/DC और Steely Dan को सुनता है. उनका बॉन्ड शानदार है. वो कहता है अब्बा मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं.

व्हाइट पोल्का डॉट ड्रेस में भोजपुरी क्वीन MonaLisa के जलवे, बालकनी में दिए किलर पोज
 

चार बच्चों के पिता हैं सैफ अली खान
सैफ अली खान के अपनी पहली पत्नी अमृता सिंह से दो बच्चे हैं, सारा अली खान-इब्राहिम अली खान. करीना कपूर खान के साथ भी सैफ के दो बच्चे हैं, तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान.  सैफ और करीना ने पिछले साल ही जहांगीर का स्वागत किया है. कपल की शादी 2012 में हुई थी. तैमूर का जन्म 2016 में हुआ था. सारा अली खान और जहांगीर के बीच 25 साल का फासला है. करीना कहती हैं कि सैफ अपनी सभी बच्चों पर ध्यान देते हैं. वो अच्छे पिता हैं.


 

Advertisement
Advertisement