scorecardresearch
 

Kareena ने नहीं तोड़ा Aamir Khan का दिल, सैफ संग देखने पहुंचीं लाल सिंह चड्ढा

करीना ने साबित कर दिया है कि वो साथी कलाकारों या अपने करीबियों का दिल रखना बखूबी जानती हैं. करीना फिल्म के प्रीमियर इवेंट पर पहुंची वो भी पति सैफ के साथ. इस इवेंट में करीना को एथनिक लुक में देख सभी फैंस दिवाने हो गए.

Advertisement
X
आमिर खान, करीना कपूर, सैफ अली खान (फोटो क्रेडिट - योगेन शाह)
आमिर खान, करीना कपूर, सैफ अली खान (फोटो क्रेडिट - योगेन शाह)

कॉफी विद करण (Koffee With Karan) के चौथे एपिसोड में करीना कपूर (Kareena Kapoor) आमिर खान (Aamir Khan) के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) का प्रमोशन करने पहुंची थी. करण जौहर (Karan Johar) से बातचीत में करीना ने कबूला था कि वो फिल्में नहीं देखती हैं. यहां तक की एक्ट्रेस ने आज तक खुद की फिल्में भी नहीं देखी हैं. जिसके बाद आमिर ने उनसे रिक्वेस्ट की थी कि वो लाल सिंह चड्ढा जरूर देखें. तो आपको बता दें कि करीना ने आखिरकार आमिर का दिल नहीं तोड़ा है और वो अपने हबी सैफ अली खान के साथ फिल्म के प्रीमियर को अटेंड करने जा पहुंची. 

Advertisement

करीना और आमिर के बीच क्या हुई थी बातचीत

शो में करण करीना से उनकी गंभीरता को लेकर सवाल करते हैं कि- 'आप अपनी फिल्मों को लेकर कभी ज्यादा चिंता नहीं करती हैं, कि वो चलेगी या नहीं. करीना हमेशा अपने ही एक जोन में रहती हैं.' जिसे गलत बताते हुए आमिर कहते हैं कि- 'आज सब गलत बोल रहा है ये. करीना बहुत सीरियसली लेती है, कि फिल्म की मार्केटिंग हुई कि नहीं, सही प्रमोशन हुआ कि नहीं. मेरी क्लास लगा देती हैं.' जिस पर करण जौहर आमिर को टोकते हुए कहते हैं कि- 'आमिर मैं बेबो को तब से जानता हूं जब ये 16 साल की थी. इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, बल्कि ये अपनी फिल्में तक नहीं देखती हैं.' करण की इस बात को करीना बिल्कुल सही ठहराती हैं और बताती हैं कि- 'हां, मैं नहीं देखती. पर इसलिए नहीं कि मैं सीरियस नहीं हूं बल्कि इसलिए क्योंकि मैं नरवस हो जाती हूं. कि मैंने सही किया होगा या नहीं या वो कैसा रोल रहा होगा.' 

Advertisement

करीना ने एक्सेप्ट की आमिर की रिक्वेस्ट

इस बातचीत को सुनकर आमिर कहते हैं कि- 'ये बहुत अच्छी बात नहीं है कि आपने अपनी ही फिल्म नहीं देखी हैं. ये कोई खुशी की बात नहीं है.' आमिर करीना से रिक्वेस्ट करते हुए कहते हैं कि- 'प्लीज हमारी फिल्म देख लेना. हमारा दिल टूट जाएगा.' करीना उस वक्त तो आमिर की इस रिक्वेस्ट का कोई जवाब नहीं देती हैं. लेकिन अब करीना ने साबित कर दिया है कि वो साथी कलाकारों या अपने करीबियों का दिल रखना बखूबी जानती हैं. इसलिए करीना फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रीमियर इवेंट पर पहुंची, वो भी पति सैफ के साथ. करीना ने आमिर की बात मानते हुए लाल सिंह चड्ढा फिल्म देखी. 

इस प्रीमियर के लिए करीना ने एथनिक स्टाइल को चूज किया. करीना ने सफेद चिकनकारी सूट पहना था और बालों को खुला रखा था. स्मोकी आई और न्यूड लिप्स मेकअप के साथ करीना ने बिग ईयररिंग्स पहने थे. वहीं सैफ ब्लू शर्ट और जीन्स पहने कूल लुक में नजर आए. करीना के इस एथनिक लुक के फैंस दीवाने हो गए. 

 

Advertisement
Advertisement