scorecardresearch
 

Raja Hindustani 25 years: जब जमा देने वाली ठंड के बीच करिश्मा कपूर ने आमिर संग दिया किसिंग सीन

दर्शकों का दिल जीतने वाली फिल्म राजा हिंदुस्तानी की रिलीज को 25 साल पूरे होने पर करिश्मा कपूर ने फिल्म का एक सीन अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

Advertisement
X
राजा हिंदुस्तानी को हुए 24 साल पूरे, करिशमा ने शेयर किया वीडियो
राजा हिंदुस्तानी को हुए 24 साल पूरे, करिशमा ने शेयर किया वीडियो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करिशमा ने शेयर किया क्लिप
  • किसिंग सीन को किया याद
  • फिल्म के साथ हिट हुए थे यह दो गाने

धर्मेश दर्शन के निर्देशन में बनी राजा हिंदुस्तानी ने पूरे हिंदुस्तान का दिल जीत लिया था. इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया जिसके चलते कई दिनों तक थिएटर हाउसफुल रहे. लेकिन यह बात बहुत कम लोगों को पता होगी की फिल्म के लम्बे होने के चक्कर में सेंसर बोर्ड ने फिल्म की रिलीज पर शुरूआत में रोक लगा दी थी.

Advertisement

फिल्म हिट होने के साथ-साथ आए हो मेरी जिन्दगी और परदेसी परदेसी गाना भी बहुत हिट हुआ था. इन गानों को आज भी सुनने पर पुराने दिन याद आ जाते है. दर्शकों ने इन गानों पर अपना खूब प्यार लुटाया था.

करिशमा ने याद किया किसिंग सीन

दरअसल यह फिल्म भरी सर्दी में ऊटी में शूट की गई थी. इतनी ठंड के चलते लोगों को काफी परेशानी हुई लेकिन उसके बावजूद भी फिल्म में रुकावट नहीं आई. करिशमा ने कहा कि हम भीषण परिस्थितियों से गुजरे रहे थे. लोग कहते हैं, 'ओह, वह किसिंग सीन' और सब कुछ, लेकिन उन तीन दिनों में काफी कुछ से गुजर चुके थे... ऊटी में, फरवरी में ... किसिंग सीन के दौरान ठंड में सोचती थी, कब खतम होगा यह किसिंग सीन.

करिशमा ने बताया शूटिंग के दैरान कैसा था मौसम

Advertisement

राजीव मसंद के साथ एक इंटरव्यू में करिशमा ने बताया शूटिंग करते वक्त वहां का मौसम कितना खतरनाक हुआ करता था. उन्होनें कहा, तेज ठंडी हवा और ठंडा पानी जमने से कड़ाके की ठंड पड़ रही थी. बीच-बीच में कांपते हुए, हमने उन परिस्थितियों में शाम के 7 से 6 बजे तक काम किया है, मुझे लगता है उन परिस्थितियों में काम करना भी एक अलग युग था.


 

 

Advertisement
Advertisement