टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने 5 फरवरी को बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा के साथ सात फेरे ले लिए. शादी से पहले उनके प्री-वेडिंग फंक्शंस की फोटोज और वीडियोज खूब वायरल हुए थे. हल्दी से लेकर उनकी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें काफी शानदार थीं. अब करिश्मा ने अपने मेहंदी सेरेमनी का डांस वीडियो शेयर किया है.
समंदर की लहरों के किनारे खूबसूरत लोकेशन पर करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा का मेहंदी सेरेमनी रखा गया था. येलो लहंगे में करिश्मा तो पिंक शेरवानी में वरुण कमाल के लग रहे थे. उनके लुक्स जितने कमाल के थे उतना ही बेहतरीन उनका डांस भी था. करिश्मा ने बॉलीवुड गानों पर गजब का डांस परफॉर्म किया है. सौ आसमानों को, साडी गली, दिल ले गई कुड़ी गाने पर उन्होंने परफेक्ट एक्सप्रेशन और स्टेप्स से मेहंदी सेरेमनी में धमाल मचा दिया. लेकिन मजा तो तब आया जब वरुण ने भी अपनी दुल्हन के लिए ठुमके लगाए.
वरुण ने करिश्मा को दिया सरप्राइज
वरुण ने मेहंदी सेरेमनी में करिश्मा के लिए सरप्राइज परफॉर्मेंस रखा था. उन्होंने ऋतिक रोशन के हिट गाने 'घुंघरू टूट गए' पर हर स्टेप को मिलाने की पूरी कोशिश की और अच्छा डांस कर के दिखाया. वरुण का डांस देख करिश्मा का मुंह खुला का खुला रह गया. वह वरुण को चियर करती रहीं. करिश्मा के एक्सप्रेशन से तो यही लग रहा है कि उन्हें वरुण से इतनी अच्छी परफॉर्मेंस की उम्मीद नहीं थी.
दोस्त की शादी में बॉयफ्रेंड Leander Paes संग Kim Sharma, ऑरेन्ज आउटफिट में दिखीं खूबसूरत
टेरेन्स लुईस ने ओ अंतावा पर किया डांस
मेहंदी सेरेमनी में टेरेन्स लुईस भी मौजूद थे. उन्होंने वायरल हो रहे पुष्पा के गाने ओ अंतावा में शानदार परफॉर्मेंस दी. करिश्मा और वरुण ने 5 फरवरी को शादी रचाई. वेडिंग डे की तस्वीरों में करिश्मा बेबी पिंक लहंगे में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल है.