scorecardresearch
 

मेहंदी सेरेमनी में Varun ने Karishma Tanna को दिया सरप्राइज, देखकर खुला रह गया एक्ट्रेस का मुंह

वरुण ने मेहंदी सेरेमनी में कर‍िश्मा के लिए सरप्राइज परफॉर्मेंस रखा था. उन्होंने ऋत‍िक रोशन के हिट गाने 'घुंघरू टूट गए' पर हर स्टेप को मिलाने की पूरी कोश‍िश की और अच्छा डांस कर के दिखाया. वरुण का डांस देख कर‍िश्मा का मुंह खुला का खुला रह गया. वह वरुण को चियर करती रहीं.

Advertisement
X
कर‍िश्मा तन्ना-वरुण बंगेरा
कर‍िश्मा तन्ना-वरुण बंगेरा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कर‍िश्मा तन्ना के मेहंदी सेरेमनी का वीड‍ियो
  • पत‍ि वरुण बंगेरा ने दिया था सरप्राइज
  • हैरान रह गई थी एक्ट्रेस

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस कर‍िश्मा तन्ना ने 5 फरवरी को बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा के साथ सात फेरे ले लिए. शादी से पहले उनके प्री-वेड‍िंग फंक्शंस की फोटोज और वीड‍ियोज खूब वायरल हुए थे. हल्दी से लेकर उनकी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें काफी शानदार थीं. अब कर‍िश्मा ने अपने मेहंदी सेरेमनी का डांस वीड‍ियो शेयर किया है. 

Advertisement

समंदर की लहरों के किनारे खूबसूरत लोकेशन पर कर‍िश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा का मेहंदी सेरेमनी रखा गया था. येलो लहंगे में कर‍िश्मा तो पिंक शेरवानी में वरुण कमाल के लग रहे थे. उनके लुक्स जितने कमाल के थे उतना ही बेहतरीन उनका डांस भी था. कर‍िश्मा ने बॉलीवुड गानों पर गजब का डांस परफॉर्म किया है. सौ आसमानों को, साडी गली, दिल ले गई कुड़ी गाने पर उन्होंने परफेक्ट एक्सप्रेशन और स्टेप्स से मेहंदी सेरेमनी में धमाल मचा दिया. लेक‍िन मजा तो तब आया जब वरुण ने भी अपनी दुल्हन के लिए ठुमके लगाए. 

'हिजाब वाली लड़कियां कितनी क्यूट लगती हैं...', शोबिज छोड़ अब बुर्के में नजर आती हैं Sana Khan, हिजाब पर है ये राय

वरुण ने कर‍िश्मा को दिया सरप्राइज 

वरुण ने मेहंदी सेरेमनी में कर‍िश्मा के लिए सरप्राइज परफॉर्मेंस रखा था. उन्होंने ऋत‍िक रोशन के हिट गाने 'घुंघरू टूट गए' पर हर स्टेप को मिलाने की पूरी कोश‍िश की और अच्छा डांस कर के दिखाया. वरुण का डांस देख कर‍िश्मा का मुंह खुला का खुला रह गया. वह वरुण को चियर करती रहीं. कर‍िश्मा के एक्सप्रेशन से तो यही लग रहा है कि उन्हें वरुण से इतनी अच्छी परफॉर्मेंस की उम्मीद नहीं थी.

Advertisement

दोस्त की शादी में बॉयफ्रेंड Leander Paes संग Kim Sharma, ऑरेन्ज आउटफिट में दिखीं खूबसूरत

टेरेन्स लुईस ने ओ अंतावा पर किया डांस 

मेहंदी सेरेमनी में टेरेन्स लुईस भी मौजूद थे. उन्होंने वायरल हो रहे पुष्पा के गाने ओ अंतावा में शानदार परफॉर्मेंस दी. कर‍िश्मा और वरुण ने 5 फरवरी को शादी रचाई. वेड‍िंग डे की तस्वीरों में कर‍िश्मा बेबी पिंक लहंगे में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. उनकी ये फोटोज सोशल मीड‍िया पर वायरल है. 

 

Advertisement
Advertisement