scorecardresearch
 

दादा राज कपूर के जन्मदिन पर करीना-करिश्मा ने शेयर की स्पेशल पोस्ट

आज बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राज कपूर का जन्मदिन है. उनके जन्मदिन को 96 साल हो गए हैं. इस मौके पर उनके परिवार की बेटियों ने उन्हें याद करते हुए इंटरनेट पर खास पोस्ट किए हैं. देखें करीना कपूर और करिश्मा कपूर का पोस्ट.

Advertisement
X
raj kapoor birthday
raj kapoor birthday

करीना कपूर खान कुछ समय से सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. लेकिन करीना ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है. जो बेहद ही पुरानी है. उनकी वो फोटो उनके ग्रैंडपैरेंट्स की है. इस तस्वीर में उनके दादा जी राज कपूर, दादी कृष्णा कपूर और उनके पिता रणधीर कपूर है. बता दें आज उनके दादा राज कपूर के जन्मदिन को 96 साल हो गए हैं. इस मौके पर उन्होंने एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है.  

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

इस तस्वीर में राज कपूर और उनके बेटे रणधीर कपूर को सूट में दिखाया गया है, वहीं उनकी दादी सलवार सूट में काफी खूबसूरत लग रहीं हैं. आपको ये तस्वीर इंडस्ट्री के खूबसूरत दिनों की याद दिलाएगा. फोटो को शेयर करते हुए करीना ने इसे कैप्शन दिया, "आपके जैसा कोई और नहीं होगा ... जन्मदिन मुबारक हो दादाजी" करीना के फैंस उनकी इस तस्वीर पर बेहद प्यार दे रहे हैं. 

करीना के बाद उनकी बहन करिश्मा कपूर ने भी अपने दादा के साथ एक बचपन की तस्वीर साझा की. जिसमें वो उनकी गोद में नजर आ रहीं हैं उन्होंने लिखा, "मैंने दादाजी से बहुत कुछ सीखा .. जन्मदिन पर आपको याद कर रहीं हूं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KK (@therealkarismakapoor)

बता दें राज कपूर का जन्म 14 दिसंबर, 1924 को पेशावर, पाकिस्तान में हुआ था. कुछ समय बाद कपूर साहब का परिवार भारत आ गया. मुंबई में बसने से पहले राज कपूर अलग-अलग शहरों में रहे. पाकिस्तान में राज कपूर की हवेली हाल ही में सुर्खियों में आई थी, क्योंकि सरकार ने इसे एक विरासत स्थल में बदलने का फैसला किया था.

Advertisement

राज कपूर का निधन 1988 में हो गया था वहीं उनकी पत्नी कृष्णा कपूर का निधन 2018 में हुआ. बता दें 2020 में परिवार ने ऋषि कपूर और बहन रितु नंदा को भी खो दिया.

 

Advertisement
Advertisement