scorecardresearch
 

करिश्मा कपूर ने बर्थडे पर पहनी ये शानदार ड्रेस, इतनी है कीमत

करिश्मा कपूर ने अपने बर्थडे पर प्रिंटेड कफ्तान पहना था. जिसमें वे काफी सिंपल और खूबसूरत दिखाई दे रही थीं. उनके इस ड्रेस की कीमत सिर्फ 15 हजार रुपये है.

Advertisement
X
करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चर्चा में करिश्मा कपूर का बर्थडे ड्रेस
  • 15 हजार रुपये है ड्रेस की कीमत
  • जानें कहां से खरीदे आउटफिट

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने 26 जून को अपनी बुआ रीमा जैन के अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. रीमा जैन ने 26 जून को करिश्मा कपूर के लिए बर्थडे पार्टी होस्ट की थी, जिसमें घर के सदस्य शामिल हुए. करीना कपूर खान, रणधीर कपूर, अरमान जैन, सैफ अली खान आदि पार्टी में मौजूद थे.

Advertisement

इस मौके पर कर‍िश्मा को उनके घर के बाहर प्रिंटेड कफ्तान ड्रेस में स्पॉट किया गया. वो इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनके इस आउटफिट की कीमत 15 हजार रुपये है.

वायरल हो रही करिश्मा की तस्वीरें 

करिश्मा कपूर की ड्रेस डिजाइनर साक्षा और किन्नी की है. उन्होंने कानों में हूप्स और हरमेस ओरण की सैंड‍ल पहनी थी. करिश्मा कपूर इस लुक में काफी सुंदर लग रही थीं. केक कटिंग की फोटो सबसे पहले उनकी बहन करीना कपूर खान ने शेयर की थी. फोटो को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा " जन्मदिन की बहुत बधाईयां हमारे यूनिवर्स की सेंटर को."  

सिंगिंग में भी माहिर हैं हिना खान, इंडियन आइडल के टॉप-30 में बना चुकी हैं जगह

जानें ड्रेस की कीमत 
अगर आपको भी करिश्मा का ये ड्रेस पसंद आया है, तो आप भी इसे अपनी वार्डरॉब में रख सकते हैं. उनकी इस ड्रेस की सही कीमत 15000 है. करिश्मा का यह ड्रेस काफी आराम दायक है और कोई भी इस ड्रेस को बिना मेकअप के कैरी कर सकता है. करिश्मा की इन तस्वीरों पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं हैं.

Advertisement

बता दें की 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रह चुकीं कर‍िश्मा आज भी उतनी ही खूबसूरत लगती हैं, जितनी वह पहले थीं. करिश्मा कपूर को बेस्ट फिल्म एक्ट्रेस के लिए फिल्म अवार्ड और सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड भी मिल चुके हैं. 

 

Advertisement
Advertisement