scorecardresearch
 

17 साल की हुईं Karisma Kapoor की बेटी समायरा, मौसी करीना कपूर ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

समायरा के 17वें जन्मदिन पर सभी उन्हें विश कर रहे हैं. समायरा की मौसी करीना कपूर खान ने भी बर्थडे गर्ल की फोटो शेयर की है और उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दी हैं. मां करिश्मा ने समायरा की केक काटते हुए एक तस्वीर साझा की है और बेटी को ढेर सारी बधाई दी.

Advertisement
X
करिश्मा कपूर, समायरा
करिश्मा कपूर, समायरा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करिश्मा की बेटी का 17वां जन्मदिन
  • करीना कपूर खान ने भी किया विश
  • करिश्मा ने केक काटते शेयर की फोटो

करिश्मा कपूर की बेटी समायरा 17 साल की हो चुकी हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपनी क्यूट लविंग डॉटर को बर्थडे विश किया है. समायरा का जन्म साल 2005 में हुआ था. समायरा को 17वें जन्मदिन पर सभी विश कर रहे हैं. समायरा की मौसी करीना कपूर खान ने भी बर्थडे गर्ल की फोटो शेयर की है और उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दी हैं.

Advertisement

करिश्मा ने बेटी को किया विश

करिश्मा ने बेटी समायरा की फोटो शेयर की है जिसमें वे केक के सामने बैठी नजर आ रही हैं और केक काटने की तैयारी कर रही हैं. सेलब्रेशन घर में हो रहा है. इस मौके पर समायार खुले बालों में और कैजुअल वीयर में हैं. केक के ऊपर लिखा है- 'हैपी बर्थडे समायरा 17, वी लव यू.' करिश्मा ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- मेरी बेबी गर्ल को जन्मदिन की शुभकामनाएं. #mamasjaan💕. ये फोटो पोस्ट करने की इजाजत देने के लिए आपका शुक्रिया. #birthdaylove.

इसके अलावा मौसी करीना कपूर ने भी समायरा की एक फोटो शेयर की है. ये फोटो बचपन की है और इसमें वे मां करिश्मा की गोद में नजर आ रही हैं. करीना कपूर ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- मम्मा की बेबी गर्ल... हमारे बेटों की शानदार बड़ी बहन... दयालु, सभ्य और खूबसूरत. जीवन के 17 साल पूरे होने की खुशी में  ढेर सारी बधाई. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. #Lolo ki Beti ❤️Sam is 17😳👌🎈🎈

Advertisement

Tina Ambani ने शेयर किया बेटे Anmol Ambani का वेडिंग एल्बम, एक फ्रेम में दिखा बच्चन-अंबानी परिवार

जब मदरहुड पर बोली थीं करिश्मा

करिश्मा ने संजय कपूर से साल 2003 में शादी की थी. 2005 में वह बेटी समायरा के पेरेंट्स बने थे. वहीं साल 2010 में कपल को बेटा हुआ जिसका नाम कियान है. साल 2016 में करिश्मा और संजय का तलाक हो गया था.

करिश्मा जब इंडिया टुडे कॉन्कलेव 2018 में आई थीं तो उन्होंने मदरहुड पर बात की थी. उन्होंने कहा था- मेरा नेशनल अवॉर्ड, फिल्मफेयर अवॉर्ड और जितने भी अवॉर्ड मुझे मिले हैं वो सब एक तरफ, और मेरे बच्चे एक तरफ. बच्चे दुनिया में सबसे जरूरी होते हैं. ये ईश्वर की सबसे बड़ी दुआ है. मदरहुड ने हमें और परिपक्व किया है. मदरहुड ने हमें उदार होना सिखाया और निस्वार्थ होना भी. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली करिश्मा कपूर अपने बच्चों संग जब भी क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं फैंस के लिए फोटोज जरूर शेयर करती हैं.

Advertisement
Advertisement