scorecardresearch
 

माधुरी दीक्षित संग 'दिल तो पागल है' करने से बच रही थीं करिश्मा, बताई ये वजह

इंड‍ियन आइडल 12 के वीकेंड एप‍िसोड में कर‍िश्मा ने इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा 'बहुत सारे एक्टर्स ने माधुरी दीक्ष‍ित के साथ डांस करने की वजह से रोल को रिजेक्ट कर दिया था. पहले पहले मैं भी रोल को एक्सेप्ट करने से बच कर रही थी और कहा था कि ऐसा नहीं हो सकता है.

Advertisement
X
दिल तो पागल है फिल्म पोस्टर
दिल तो पागल है फिल्म पोस्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिल्म में काम नहीं करना चाहती थीं कर‍िश्मा
  • माधुरी के डांस से लगता था कर‍िश्मा को डर
  • फिल्म के लिए कर‍िश्मा ने जीता नेशनल अवॉर्ड

24 साल पहले 1997 में रिलीज फिल्म दिल तो पागल है, बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म है. इस रोमांट‍िक ड्रामा में शाहरुख खान, माधुरी दीक्ष‍ित और कर‍िश्मा कपूर के बीच का लव ट्राएंगल बेहद हिट रहा था. फिल्म के लिए कर‍िश्मा कपूर को नेशनल अवॉर्ड मिला था. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म को करने से पहले कर‍िश्मा संकोच कर रही थीं. उन्होंने बताया कि माधुरी दीक्ष‍ित की वजह से वे फिल्म नहीं करना चाहती थीं. 

Advertisement

इंड‍ियन आइडल 12 के वीकेंड एप‍िसोड में कर‍िश्मा ने इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा 'बहुत सारे एक्टर्स ने माधुरी दीक्ष‍ित के साथ डांस करने की वजह से रोल को रिजेक्ट कर दिया था. पहले पहले मैं भी रोल को एक्सेप्ट करने से बच कर रही थी और कहा था कि ऐसा नहीं हो सकता है. फिर आख‍िरकार यश जी और आद‍ि (यश चोपड़ा, आद‍ित्य चोपड़ा) ने मुझे स्क्र‍िप्ट सुनाई.'

माधुरी की फैन हैं कर‍िश्मा 

'मेरी मां ने भी कहा कि मुझे ये चैलेंज लेना चाह‍िए. उन्होंने कहा कि तुम माधुरी दीक्ष‍ित की बहुत बड़ी फैन हो और तुम्हें ये करना चाह‍िए. तुम मेहनत करो और देखना तुम चमकोगी.' आगे कर‍िश्मा ने माधुरी दीक्ष‍ित और शाहरुख खान की तारीफ करते हुए कहा 'कहना पड़ेगा शाहरुख खान और माधुरी दीक्ष‍ित, मेरे बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इतने सपोर्ट‍िव थे और उनकी मदद से ये सब हो पाया.'

Advertisement

इंडियन आइडल: 12 घंटे लंबा चलेगा ग्रैंड फिनाले, हिस्सा होंगे कई सेलेब्स!

कर‍िश्मा ने बताया कौन है बॉलीवुड का सबसे बड़ा प्रैंकस्टर 

वीकेंड स्पेशल एप‍िसोड में कर‍िश्मा ने कुछ और भी मजेदार बातें साझा की. उन्होंने बताया कि सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और आमिर खान, बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रैंकस्टर हैं.   

'मोटी थी, सुंदर भी नहीं दिखती थी, नहीं सोचा था कोई लड़का प्यार करेगा' बोलीं भारती

पिछली बार इस सीरीज में आईं नजर 

मालूम हो कर‍िश्मा कपूर अब फिल्मों में कम ही नजर आती हैं, लेक‍िन उन्होंने एक्ट‍िंग को पूरी तरह से गिव-अप नहीं किया है. वे अब एडवर्ट‍िजमेंट्स में नजर आती हैं. वहीं पिछले साल वेब सीरीज मेंटलहुड में कर‍िश्मा ने मायरा शर्मा का रोल प्ले किया था. यह सीरीज आज्ट बालाजी और जी5 पर प्रसार‍ित की गई थी.    

 

Advertisement
Advertisement