scorecardresearch
 

एक्टर्स की बढ़ती डिमांड पर बोले कार्तिक आर्यन- बढ़ा चढ़ाकर होती हैं बातें, सारे एक जैसे नहीं

कार्तिक कहते हैं, सारे एक्टर एक ही तरह के नहीं होते. इसे काफी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है. भले ही एक-दो लोग ऐसा करते हों, लेकिन लोगों को लगता है सब ऐसे ही करते हैं. हम ऐसी चीजों को लेकर काफी सतर्क रहते हैं. हम कभी ऐसी कोई डिमांड नहीं करते जिसका असर फिल्म की लागत पर पड़े.

Advertisement
X

कार्तिक आर्यन उन स्टार में से हैं, जिन्होंने अपने दमपर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उन्होंने 2011 में 'प्यार का पंचनामा' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उसके बाद वे लगातार एक से बढ़कर एक कई फिल्में करते गए और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Advertisement

उन्होंने 'प्यार का पंचनामा 2', 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'लुका छुपी', भूल भुलैया 3 जैसे कई फिल्में की हैं. कार्तिक ने एक्टर्स की बढ़ती डिमांड पर खुलकर बात की है. 

सोच समझकर करते हैं डिमांड

कार्तिक कहते हैं, सारे एक्टर एक ही तरह के नहीं होते. इसे काफी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है. भले ही एक-दो लोग ऐसा करते हों, लेकिन लोगों को लगता है सब ऐसे ही करते हैं. हम ऐसी चीजों को लेकर काफी सतर्क रहते हैं. हम कभी ऐसी कोई डिमांड नहीं करते जिसका असर फिल्म की लागत पर पड़े.

हर किसी को उसकी मेहनत का पैसा मिलना चाहिए

कार्तिक आगे कहते हैं, हर कोई चाहता है कि उनकी फिल्म अच्छी कमाई करें, और पूरी टीम को उसकी मेहनत का पैसा मिले. किसी को भी कम पैसा नहीं मिलना चाहिए. अभी जब हाल में ऐसी अफवाहें आ रही थीं कि एक्टर के ऊपर काफी पैसा खर्च किया जा रहा है, जो मुझे लगता है काफी बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है.

Advertisement

कार्तिक आर्यन कहते हैं वह अपने ऊपर होने वाले खर्च को लेकर काफी सावधान रहते हैं. उनका कहना है कि मैं तो हमेशा चाहता हूं मेरे टीम के सभी लोग यहां तक फिल्म के प्रोड्यूसर भी खुशी-खुशी लोगों को उसका पैसा दे सके. हां, हर कोई एक जैसा नहीं होता. कुछ लोग होते है जो बेवजह की डिमांड करते रहते हैं. 

कार्तिक को आखिरी बार अनीज बज्मी की हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 में देखा गया था. उनकी पाइपलाइन में 'आशिकी 3' और 'तू मेरी मैं तेरा' जैसी फिल्में शामिल हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement