scorecardresearch
 

कितना सेक्सी दिख रहा हूं? कार्तिक आर्यन ने सेल्फी शेयर करके पूछा

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए खासे एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक तस्वीर पोस्ट कर फैंस से पूछा कि वे कितने सेक्सी दिख रहे है. फैंस समेत कई सिलेब्स का आया जवाब..

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कार्तिक के पोस्ट पर एकता ने दिया मजेदार जवाब
  • इस तस्वीर पर कार्तिक को मिल चुके हैं हजारों कमेंट्स

कार्तिक पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव हो चुके हैं. आए दिन वे फैंस से इंटरैक्ट करते नजर आते हैं. कभी फैंस को डेडिकेट करते हुए उनके लिए वीडियो शेयर करना, तो कभी उन्हें हार्ट-अटैक बीमारी के अवेयर करना, कार्तिक अब डायरेक्टर फैंस के संपर्क में हैं. 

Advertisement

कार्तिक ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. कार में बैठे कार्तिक ने खुद की सेल्फी वाली तस्वीर अपलोड करते हुए फैंस से पूछा है कि वे कितने सेक्सी दिख रहे हैं. कार्तिक के इस पिक को लगभग 16 हजार कॉमेंट्स मिल चुके हैं. फैंस के साथ-साथ कई बॉलीवुड साथी भी कमेंट कर रहे हैं.

 

रियल लाइफ एक बेटी की मां हैं अनुपमां की राखी दवे, देखें PHOTOS

एकता का जवाब सबसे मजेदार

इनमें एकता कपूर सबसे मजेदार कमेंट करती हैं. पहले तो एकता ने तीन फायर वाले इमोजी कॉमेंट किया था. जवाब में कार्तिक ने उनसे कहते हैं, बस इतना ही..? दोबारा इस तस्वीर पर एकता लिखती हैं, हिंदी फिल्मों की तरह अंडरप्ले कर रहे थे कार्तिक.. अब मुझे बालाजी करने दो.. ये लो... वहीं साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वार्दा नाडियाडवाला तस्वीर पर मुंबईया अंदाज में लिखती हैं, बहुत बोले तो बहुतईच.. इसके साथ ही टोनी कक्कड़, लॉरेन जैसे कई स्टार कार्तिक की तस्वीर पर खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए. 

Advertisement

 

'खतरों के खिलाड़ी 11' के सेट पर जख्मी हुए वरुण सूद, हॉस्पिटल में भर्ती

बता दें पिछले कुछ समय से कार्तिक आर्यन के प्रफेशनल लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. करण जौहर से किसी बात पर क्रिएटिव डिफरेंस होने की वजह से दोस्ताना से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, तो वहीं शाहरुख खान की फिल्म से भी कार्तिक अचानक से आउट कर दिए गए. हालांकि इस मुश्किल घड़ी में भी कार्तिक ने खुद को बखूबी संभाला है. फैंस से मिल रहे जबरदस्त सपोर्ट ने उनके कॉन्फिडेंस को और भी बढ़ा दिया है. कार्तिक अब जल्द ही अनीस बज्मी की भूल-भूलैया 2 में कियारा आडवाणी के ऑपोजिट नजर आने वाले हैं. 

 

 

Advertisement
Advertisement