इन दिनों कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 18 दिनों में करीब 157.07 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई ने कार्तिक को बॉलीवुड का सेल्फ मेड स्टार भी साबित कर दिया है. फैंस से मिले बेइंतिहा प्य़ार को देख कर एक्टर काफी खुश हैं. इतने ज्यादा खुश हैं कि वो ट्विटर पर वक्त निकाल कर अपने हर चाहने वाले के सवाल का जवाब दे रहे हैं.
कार्तिक ने दिये जवाब
भूल भुलैया 2 की सफलता बता रही है कि कार्तिक आर्यन कामयाबी की नई राहों पर निकल चुके हैं. कार्तिक को पता है कि उनके फैंस के बिना उनका सफर कभी पूरा नहीं हो सकता है. इसलिये उन्होंने अपने फैंस के लिये थोड़ा सा समय निकाला और कह दिया कि उनसे जो पूछना है पूछ लो. अब फैंस भी कहां मानने वाले थे. उन्होंने भी सवालों की लंबी-चौड़ी लिस्ट निकाल डाली.
नानी के घर जबलपुर कब आओगे?
#AskKartik के दौरान किसी फैन ने कार्तिक से पूछ दिया कि नानी के घर जबलपुर कब आओगे. सवाल के साथ ही यूजर ने एक सैड इमोजी भी बनाई. कार्तिक ने जवाब देते हुए लिखा कि अब ब्रेकअप पर नानी के घर ही जाउंगा. मतलब कार्तिक अच्छे एक्टर तो हैं ही. साथ ही उनकी हाजिर जवाबी का भी कोई जवाब नहीं.
Ab break par naani ke ghar hi jaunga#AskKartik https://t.co/Kq6TxBpM9q
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) June 7, 2022
शादी का क्या प्लान है?
कार्तिक आर्यन अपनी चॉकलेटी बॉय इमेज के जरिये ना जाने कितने लड़कियों के दिलों के राजा बन बैठे हैं. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल आता है कि आखिर कार्तिक की लाइफ की रानी कौन होगी. ट्विटर पर एक यूजर ने पूछ दिया कि शादी का क्या प्लान है मोस्ट एलिजबल बैचलर. इस पर कार्तिक कहते हैं कि एलिजबल से टेकन तो करो फिर मैरिज की बात करेंगे. एलिजबल एलिजबल में सिंगल ही रह जाउंगा.
Eligible se taken toh karao phir marriage ki baat karenge. Eligible eligible mein single hi reh jaoonga #AskKartik https://t.co/eHYs2dStj4
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) June 7, 2022
रणवीर सिंह-सारा अली खान ने 'नाच पंजाबन' गाने पर किया धमाकेदार डांस, Varun Dhawan ने लुटाया प्यार
इतने मजेदार सवाल और जवाब सुनकर सच में मजा ही आ गया. आपको भी अपने फेवरेट एक्टर से कुछ पूछना है, तो पूछ लीजिये. वरना ऐसे मौके बार-बार कहां मिलते हैं.