scorecardresearch
 

जब कार्तिक आर्यन ने जला दिए थे बहन के बाल, मां ने जमकर की पिटाई, खुद सुनाया किस्सा

कार्तिक की मां ने अब उनसे जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया है जो बताता है कि वो बचपन में कितने शरारती थे. उन्होंने बताया कि कार्तिक ने गलती से अपनी बहन के बालों में आग लगा दी थी. इस शरारत के लिए उन्हें घर पर पनिशमेंट भी मिली थी.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन अपनी बहन कृतिका के साथ
कार्तिक आर्यन अपनी बहन कृतिका के साथ

बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन आजकल अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 3' का प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं. उनकी ये फिल्म रिलीज तो दिवाली पर हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा बिजनेस के साथ सुपरहिट भी बन चुकी है. मगर कार्तिक अभी भी फिल्म के लिए अलग-अलग शहरों में प्रमोशन में जुटे हुए हैं. हाल ही में वो पटना में फिल्म प्रमोट करते नजर आए थे.

Advertisement

कार्तिक की मां ने अब उनसे जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया है जो बताता है कि वो बचपन में कितने शरारती थे. उन्होंने बताया कि कार्तिक ने गलती से अपनी बहन के बालों में आग लगा दी थी. इस शरारत के लिए उन्हें घर पर पनिशमेंट भी मिली थी. 

कार्तिक का खतरनाक एक्स्परिमेंट 
गलाटा इंडिया के साथ इंटरव्यू में कार्तिक की मां ने बताया, 'कार्तिक हमेशा से बहुत क्यूरियस थे. एक दिन उन्होंने डियो की एक बोतल पर 'ज्वलनशील' का साइन देखा और टेस्ट करना चाहते थे कि क्या उससे असल में आग स्प्रे होती है! तो उन्होंने अपनी बहन किट्टू से एक मोमबत्ती जलाने को कहा. फिर उन्होंने उस मोमबत्ती की लौ के बीच से डियो स्प्रे किया. बदकिस्मती से उन्होंने थोड़ा ज्यादा स्प्रे कर दिया और किट्टू के बालों में आग लग गई. शुक्र है कि उनसे ये आग बुझ गई, लेकिन कार्तिक ने ऐसा किया था इसलिए उन्हें इसके लिए मार भी पड़ी.' 

Advertisement

इंटरव्यू में अपनी मां के साथ ही मौजूद कार्तिक ने भी इस घटना पर अपनी साइड रखी. उन्होंने बताया, 'मैं उसके बाल नहीं जलाना चाहता था. वो बस गलत जगह पर खड़ी थी, और फिर लपटें उठने लगीं. उसके बालों में एक तरफ आग लगी थी. मैं तुरंत उसपर पानी डालने लगा था. उसके बाद मेरी मां मुझपर बहुत गुस्सा हुईं.' 

कार्तिक राज खोलती रहती हैं उनकी मां 
कार्तिक की मां माला तिवारी, अक्सर कार्तिक के मजेदार किस्से बताती रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी कार्तिक अपनी मम्मीके साथ अक्सर फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. सोशल मीडिया पर कार्तिक, अपनी बहन कृतिका के साथ भी नजर आते रहते हैं. क्रितिका इस समय, अपने पेरेंट्स की तरह मेडिकल स्टूडेंट हैं. 

इससे पहले कार्तिक ने 'द कपिल शर्मा शो' पर कार्तिक से जुड़ी  मजेदार कहानियां शेयर की थीं. कार्तिक की बात करें तो उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 3' अभी भी थिएटर्स में अच्छी कमाई कर रही है. ये फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement