'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) की कामयाबी से कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के सितारे आजकल बुलंदी पर हैं. आने वाले महीनों में भी कार्तिक एक से बढ़कर एक मजेदार प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इस बीच अपनी बिजी जिंदगी से वक्त निकाल कर कार्तिक ने भारतीय नेवी (Indian Navy) के कुछ अफसरों के साथ दिन बिताया.
भारत की आजादी के 75वीं सालगिरह के मौके पर कार्तिक ने ये खास जेस्चर दिखाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इस बेहतरीन दिन के फोटो और वीडियो शेयर किए जिसमें वो खूब एन्जॉय करते दिख रहे हैं. अपनी पोस्ट में कार्तिक ने लिखा, 'जय जवान! एक दिन नौसेना के जांबाज जवानों के साथ.'
खेली वीडियो गेम किया डांस
इंस्टाग्राम पर कार्तिक ने अपनी पोस्ट में जो फोटो शेयर किया उसमें वो जवानों के साथ पोज कर रहे हैं. और बैकग्राउंड में जवानों ने शान से तिरंगा झंडा लहरा रखा है. एक वीडियो क्लिप में कार्तिक कुछ सोल्जर्स के साथ वीडियो गेम भी खेलते दिख रहे हैं. उन्होंने जवानों के डांस ग्रुप के साथ थिरकने का मौका भी नहीं मिस किया और खुद तो जमकर नाचे ही, साथ में जवानों को 'भूल भुलैया 2' से अपना पॉपुलर डांस स्टेप भी सिखाते नजर आए.
रोटी बनाने वाली मशीन से कार्तिक को हुआ प्यार
एक वीडियो में कार्तिक एक रोटी बनाने वाली मशीन के पास खड़े हैं और उसके काम करने का तरीका देखकर हैरान हैं. वीडियो में करती कह रहे हैं, 'ये कमाल की चीज है, इसमें वैसे गोल गोल करने की जरूरत ही नहीं पड़ती.' नेवी की कैप लगाए हुए कार्तिक ने बंदूक के साथ पोज भी किया.
एक वीडियो में कार्तिक जवानों के साथ रस्सा खींच का मजा लेते भी दिख रहे हैं. वीडियो में जवानों से दोबारा चैलेंज करने की बात सुनकर कार्तिक हंसते हुए मना करते नजर आ रहे हैं.
कार्तिक के काम की बात करें तो आजकल वो डायरेक्टर रोहित धवन की फिल्म 'शहजादा' (Shehzada) पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में कार्तिक के साथ कृति सेनन (Kriti Sanon) भी हैं और ये तेलुगु स्टार अल्लू अर्जुन की जोरदार हिट अला वैकुंठपुरुमल्लू का हिंदी रीमेक है. इसके अलावा कार्तिक के पास हंसल मेहता की फिल्म 'कैप्टन इंडिया', साजिद नाडियाडवाला की 'सत्यप्रेम की कथा' और एक थ्रिलर फिल्म भी है जिसका नाम 'फ्रेडी' है.