scorecardresearch
 

Kartik Aryan ने की Bhool Bhulaiyaa 2 की स्पेशल सक्सेस पार्टी, NGO के बच्चों को दिखाई फिल्म

कार्तिक आर्यन ने 'भूल भुलैया 2' के 175 करोड़ की कमाई करने पर NGO के बच्चों के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग कर स्पेशल जश्न मनाया. कार्तिक ने बच्चों के साथ खूब एंजॉय किया, उनके साथ फोटो खिंचवाई और टाइटल सॉन्ग का सिग्नेचर स्टेप भी किया.

Advertisement
X
Kartik Aryan
Kartik Aryan
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भूल-भुलैया 2 की सक्सेस एंजॉय कर रहे कार्तिक
  • एनजीओ के बच्चों के साथ मनाया स्पेशल जश्न

कार्तिक आर्यन ने अपनी लेटेस्ट रिलीज भूल भुलैया 2 के साथ देश में एक जबरदस्त तूफान ला दिया है. ये फिल्म अपने चौथे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इस फिल्म के बढ़ते कलेक्शन के साथ कार्तिक की फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही है. इस लिस्ट में अब यंग किड्स भी शामिल हो गए हैं. कार्तिक अब उनके भी चहेते बन गए हैं. 

Advertisement

कार्तिक ने मनाया स्पेशल सेलिब्रेशन

कार्तिक अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान क्राई फाउंडेशन एनजीओ के अपने युवा प्रशंसकों से मिले. कार्तिक ने बच्चों को बहुत स्पेशल फील कराया. उन्होंने फिल्म खत्म होने के बाद बच्चों के साथ बातचीत की, गाना गाया, डांस किया और पूरे दिन में कई बार उनके साथ पोज भी दिए.

कार्तिक आर्यन

इससे पहले, कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पर सड़क पर एक छोटी बच्ची के साथ चिट चैट करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कार्तिक की छोटी-सी फैन उन्हें बता रही है कि फिल्म में कैसे उन्हें कार्तिक बहुत पसंद आए. बता दें, इस वीडियो में कार्तिक अपने पेट डॉग कटोरी आर्यन के साथ दिख रहे हैं. इस वीडियो को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा- "और तू आता है, ऐसे पल ❤️ नरेशन हो तो ऐसी! पूरी कहानी बता दी लड़की ने फिल्म की #भूल भुलैया 2 की #Repost"

Advertisement

21 साल की आलिया कश्यप करेंगी शादी! बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के इस पोस्ट से मिला हिंट
 

भूल भुलैया 2 से यंग सुपरस्टार ने साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड देने के बाद साफ तौर से एक्टर्स की टॉप लीग में एंट्री कर ली है. कोरोना महामारी के बाद एकमात्र हिंदी ब्लॉकबस्टर है जो अभी भी सिनेमाघरों में पहले से कहीं ज्यादा मजबूती से चल रही है. वैसे कार्तिक अपने फैन्स के साथ गैटी गैलेक्सी में फिल्म की बिगेस्ट ओपनिंग का जश्न पहले ही मना चुके हैं.

Archies के सेट से Khushi Kapoor ने शेयर की 'हैप्पी पिक्चर', रिएक्ट किए बिना रह नहीं पाए पापा Boney Kapoor
 

बता दें, कार्तिक के पास शहजादा, कैप्टन इंडिया, फ्रेडी और साजिद नाडियाडवाला की अनटाइटल्ड नेक्स्ट जैसी कुछ और दिलचस्प फिल्में लाईन में हैं.

 

Advertisement
Advertisement