'भूल भुलैया 2' की शानदार कामयाबी के बाद कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के बड़े स्टार्स की लिस्ट में आ गए हैं. उनकी फिल्म पिछले साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में से एक थी और बॉक्स ऑफिस पर इसकी कामयाबी ने कार्तिक का स्टार-स्टेटस बहुत तगड़ा कर दिया है. 'भूल भुलैया 2' के बाद बेसब्री से कार्तिक की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे फैन्स को बड़ा तोहफा मिला, जब उनकी नयी फिल्म 'शहजादा' का ट्रेलर आया.
'शहजादा' में कार्तिक का अंदाज, उनकी पिछली फिल्मों से बहुत अलग नजर आ रहा है. करियर में पहली बार वो एक्शन करने जा रहे हैं. 'शहजादा' में कार्तिक के साथ कृति सेनन हैं और ट्रेलर के साथ-साथ गानों में दोनों का रोमांस जनता को बहुत पसंद आया. फैन्स 'शहजादा' देखने के लिए एक्साइटेड हो ही रहे थे लेकिन इस बीच खबर आ गई कि कार्तिक की फिल्म अब टलने जा रही है.
'पठान' का सम्मान और नई रिलीज डेट का ऐलान
कार्तिक की 'शहजादा' 10 फरवरी को रिलीज होनी थी. मगर इससे पहले 25 जनवरी को शाहरुख खान की धमाकेदार फिल्म 'पठान' रिलीज हुई और इसका कमाई उम्मीद से कहीं ज्यादा जोरदार स्पीड से बढ़ रही है. 6 दिन में 'पठान' इंडिया में 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है और इसकी धमाकेदार कमाई का ये सिलसिला अगले कुछ दिनों तक अच्छी खासी तेजी से चलने की उम्मीद है.
'शहजादा' के मेकर्स ने अनाउंस किया कि वो फिल्म टाल रहे हैं और अब इसे 10 फरवरी की बजाय 17 फरवरी को रिलीज करेंगे. अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में मेकर्स ने इसकी वजह 'पठान को सम्मान' देना बताया.
बॉक्स ऑफिस का खेल है वजह?
'पठान' को लेकर जनता में बना माहौल इशारा कर रहा है कि शाहरुख की फिल्म आने वाले दिनों में भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत बनी रहेगी. कार्तिक की 'शहजादा' अगर इसके बीच थिएटर्स में आती तो फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ने का चांस पूरा था. राजकुमार संतोषी की 'गांधी गोडसे एक युद्ध', शाहरुख की फिल्म के अगले ही दिन, 26 जनवरी को रिलीज हुई थी. लेकिन विवादित और चर्चित मुद्दे पर होने के बावजूद, 'पठान' के तूफान में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जैसे गायब ही हो गई. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'गांधी गोडसे एक युद्ध' 6 दिन में करीब 2 करोड़ ही कमा पाई है और सोमवार से इसका डेली कलेक्शन 20 लाख से भी कम हो गया है.
'शहजादा' के प्रोड्यूसर्स में से एक अल्लू अरविन्द, शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' के भी प्रोड्यूसर थे. कोविड के कारण टल रही 'जर्सी', बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही 'KGF चैप्टर 2' के एक हफ्ते बाद 22 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई थी. फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले, लेकिन 'रॉकी भाई' की सुनामी के बीच फंसी 'जर्सी' बॉक्स ऑफिस पर करीब 20 करोड़ ही कमा पाई. शायद 'शहजादा' की रिलीज पर सोचते हुए मेकर्स को 'जर्सी' का हाल भी याद आया होगा.
रिलीज टालने से 'शहजादा' को होगा नुकसान?
कार्तिक आर्यन का स्टार स्टेटस कई सालों की मेहनत के बाद धीरे-धीरे बना है और 'भूल भुलैया 2' बॉक्स ऑफिस पर उनकी धाक जमाने वाली फिल्म थी. जनता से उन्हें मिलने वाला प्यार बहुत जबरदस्त है और वो सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले यंग स्टार्स में से एक हैं. उनकी पिछली फिल्मों के हिसाब से 'भूल भुलैया 2' का स्केल काफी बड़ा था और उनका इस स्केल पर आना लोगों को बहुत पसंद आया था. 'शहजादा' को शुरू से कार्तिक की सबसे बड़ी फिल्म के तौर पर प्रोजेक्ट किया जा रहा है. इस बात को बार बार दोहराया गया है कि कार्तिक पहली बार इसमें एकदम प्रॉपर मसाला हीरो वाले अवतार में आ रहे हैं.
'शहजादा' के ट्रेलर में भी लोगों को कार्तिक का जोरदार एक्शन करना बहुत अपील कर रहा है. जो परसेप्शन बनाने के लिए मेकर्स मेहनत कर रहे हैं, फिल्म टालना उसी को कमजोर करने वाली चीज है. कोई भी फिल्म जब किसी एक्टर की सबसे बड़ी फिल्म कही जाए और फिर वो टले तो एक नेगेटिव मैसेज जाता है.
टलने के बावजूद होगा क्लैश
ऊपर से 17 फरवरी की रिलीज डेट के साथ कार्तिक की फिल्म 'पठान' से तो थोड़ी दूर हो गई, मगर इसी दिन हॉलीवुड से मार्वल की सुपरहीरो फिल्म 'Ant-man and the Wasp: Quantumania' भी रिलीज हो रही है. ये मार्वल के लाइन-अप की उन फिल्मों में से है जिनका इंतजार फैन्स को सबसे ज्यादा है. भारत में मार्वल की फिल्मों के कितने तगड़े फैन्स हैं, ये सभी जानते हैं. इस स्टूडियो की पिछली फिल्म 'ब्लैक पैंथर 2' ने भी इंडिया में अच्छी कमाई की थी.
हालांकि, इसके उलट कार्तिक के फैन्स ये माहौल भी बना सकते हैं कि यंग स्टार, कार्तिक में अपने सीनियर्स का इतना सम्मान है कि उन्होंने 'पठान' के लिए अपनी फिल्म एक हफ्ते टाल दी. 'शहजादा' के टलने का क्या असर होगा, ये तो अब फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही बताएगा. मगर बॉलीवुड का इतिहास कहता है कि परसेप्शन पर टिके सारे बिजनेस में फिल्म टालना बहुत पॉजिटिव चीज नहीं होती.