एक्टर कार्तिक आर्यन के सितारे बुलंदियों को छू रहे हैं. कम समय में एक्टर ने अपनी ऐसी पहचान बना ली है कि हर टॉप की फिल्म में उन्हें कास्ट करने की होड़ रहती है. इसी वजह से कई बेहतरीन ऑफर कार्तिक आर्यन की झोली में आ जाते हैं. इसी कड़ी में अब कार्तिक की फिल्म धमाका को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा.
कार्तिक आर्यन का बड़ा धमाका
कार्तिक की इस महत्वकांक्षी फिल्म को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर रिलीज नहीं किया जा रहा है, बल्कि इसके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ से बड़ी कीमत भी दी गई है. धमाका के मेकर्स को पूरे 135 करोड़ देकर राइट्स खरीदे गए हैं. ये किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा दिया गया सबसे बड़ा अमाउंट है. इससे पहले अक्षय कुमार की लक्ष्मी के लिए हॉटस्टार ने 110 करोड़ खर्च किए थे. लेकिन कम समय में कार्तिक आर्यन की फिल्म ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ऐसे में इस फिल्म को लेकर अलग ही लेवल पर बज बन गया है.
135 करोड़ की कौन सी डील?
वहीं धमाका को लेकर इतने बड़ी डील इसलिए भी साइन की गई है क्योंकि इस समय सभी तरफ कार्तिक आर्यन के चर्चे हैं. समाज का हर वर्ग उनकी फिल्म को देखता और पसंद करता है. वहीं क्योंकि पहली बार एक्टर एक सीरियस रोल प्ले करने जा रहे हैं, ऐसे में इस फिल्म से ज्यादा उम्मीदें बंध गई हैं और इसलिए नेटफ्लिक्स ने 135 करोड़ में राइट खरीदे हैं. धमाका फिल्म की बात करें इसका डायरेक्शन राम माधवनी कर रहे हैं और इसे इसी साल रिलीज करने की तैयारी है.
अपकमिंग प्रोजेक्ट
धमाका के अलावा कार्तिक आर्यन के पास भूल भुलैया 2 और दोस्ताना 2 जैसी शानदार फिल्में भी मौजूद हैं. इसके अलावा एक्टर करण जौहर की एक फिल्म में भी लीड निभाते दिख जाएंगे. उस फिल्म में कार्तिक को एक क्रिकेटर का रोल ऑफर किया गया है. फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि एक्टर ने प्रोजेक्ट के लिए हामी भर दी है.